आपातकालीन स्थिति एवं महामारी से निपटने मॉकड्रिल का किया गया आयोजन

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरआर माथुर के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले के जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में आपातकालीन स्थिति एवं महामारी से निपटने हेतु मॉकड्रिल आयोजित की गई। जिसमें संपूर्ण जिले की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए जिला चिकित्सालय सहित समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी डिपार्टमेंट की तैयारी की मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसमें मरीज को एंबुलेंस से तत्काल स्ट्रेचर द्वारा इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया वहां पर आपातकालीन चिकित्सक द्वारा मरीजों का ट्राइएज किया गया। गंभीर मरीजों को रेड एवं कम गंभीर मरीजों के येलो टैगिंग की गई। इसके बाद वार्ड में बनाए गए रेड जॉन एवं येलो जॉन में मरीजों को शिफ्ट कर उनका उपचार चालू कराया। दोनों जॉन के लिए अलग-अलग मेडिकल टीम तैयार थी उनके द्वारा तुरंत ही इलाज चालू किया गया।
जिला एवं ब्लॉक स्तर के अस्पताल किसी भी गंभीर आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता है। जिला चिकित्सालय में 360 ऑक्सीजन बेड कार्यरत हैं इसके अलावा 105 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 483 ऑक्सीजन सिलेंडर ,लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भी किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए पर्याप्त हैं। इसी तरह ब्लॉक के सभी पीएचसी, सीएचसी एवं सिविल हॉस्पिटल में पर्याप्त व्यवस्था है।
मॉक ड्रिल में सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र रघुवंशी, सत्येंद्र रघुवंशी जिला महामारी विशेषज्ञ, बीएमओ डॉ लक्ष्मी कुमार, डॉ शिल्पा टांटिया, डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ महेश राजपूत, डॉ महेश जाटव एवं संपूर्ण जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






