ई० के०वाई०सी० कराने हेतु वृहद स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा हैः-डाॅ0 नन्द किशोर

Jan 31, 2023 - 22:06
Jan 31, 2023 - 22:41
 0  621
ई० के०वाई०सी० कराने हेतु वृहद स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा हैः-डाॅ0 नन्द किशोर

हरदोई (आरएनआई) उप कृषि निदेशक डाॅ0 नन्द किशोर ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद के समस्त पात्र किसानों को योजना में सम्मिलित करने के लिये उनके आधार की सीडिंग एन०पी०सी०आई० में कराने एवं ई० के०वाई०सी० कराने हेतु वृहद स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक, हरदोई द्वारा बताया गया कि 31 जनवरी 2023 को उक्त के सम्बन्ध में भारतीय डाकघर के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई इडिण्यन पोस्ट पेमेंट बैक (डाक घर) द्वारा 01 फरवरी 2023 से 08 फरवरी 2023 तक जनपद के 50 डाकखानों पर, प्रत्येक विकास खण्ड पर स्थित राजकीय बीज भण्डार एवं कृषि भवन बिलग्राम चुगीं हरदोई पर कुल 70 स्थानों पर आधार सीडिंग कैम्पों का आयोजन किया जायेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद के समस्त पात्र किसान जिनके आधार की सीडिंग एन०पी०सी०आई० व ई0 के0वाई0सी0 नही हुई है ऐसे कृषक उपरोक्त कैम्पों में 01 फरवरी से 08, फरवरी 2023 के मध्य पहुच कर अपने आधार की सीडिंग एन०पी०सी०आई० नया खाता व ई० के०वाई०सी० करा सकते है। इसी के साथ जिन कृषकों के आधार में मोबाइल संख्या नही लगा है वे भी निर्धारित शुल्क रू0 50 रू/- देकर अपना मोबाइल नम्बर लगवा सकते है। नया खाता खोलने हेतु निर्धारित शुल्क रू0 200/- है। कृषक भाईयों से अपील है कि वह उपरोक्त कार्य कराने हेतु अपना आधार कार्ड व अपना मोबाइल नम्बर लेकर उपरोक्त कैम्पों में जाकर आधार की सीडिंग एन०पी०सी०आई० व ई० के०वाई०सी० कार्य जरूर करा ले जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)