एटा के जलेसर में फिर से बवाल: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मूर्ति टूटने पर आक्रोश, दो पक्षों में पथराव
जलेसर में मंगलवार को एक बार फिर बवाल मच गया। आंबडेकर जयंती पर दलित युवक को गोली मारे जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि यहां पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मूर्ति तोड़ दी गई। इसी बात को लेकर समाज के लोगों ने दलित युवकों पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से पथराव हो गया।

एटा (आरएनआई) एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर में बीती रात्रि गांव के ही दलित विधायक के लोगों द्वारा रैली निकाली गई। बताया गया है कि इस दौरान गांव में ही जलेसर इसौली मार्ग स्थित गांव मोहनपुर पर ही पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इसी दौरान ग्राम पंचायत मोहनपुर के ही गांव बढ़नपुर के युवकों द्वारा कल्याण सिंह की मूर्ति को खंडित करने से दलित युवकों को रोका गया। उनके साथ मारपीट कर दी और बाइकों की चाबी भी निकाल ली। प्रकरण की जानकारी सुबह जब कोतवाली पुलिस को हो सकी। सूचना पर एएसपी राजकुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, एसडीएम भावना विमल मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने लोधी समाज के लोगों को पूर्ण आश्वासन दिया तथा उनके द्वारा तहरीर देने पर सुबह 11:00 बजे मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया।
सूचना पर पहुंचे जलेसर देहात के प्रधान शैलेंद्र सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, प्रधान रामजीलाल राजपूत तथा अन्य लोधी समाज के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस से मूर्ति तोड़ने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान हंगामा कर दिया गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






