डीपीआरओ ने जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने को दिलाई शपथ

May 15, 2025 - 19:01
May 15, 2025 - 19:05
 0  108
डीपीआरओ ने जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने को दिलाई शपथ

मथुरा (आरएनआई) जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने गोवर्धन तहसील के गांव अडिंग में लोगों को प्लास्टिक मुक्त ब्रजभूमि बनाने का संकल्प दिलाया। आपको बता दें कि जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल द्वारा गांव अड़ींग में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की जिसमें ग्रामीणों को शपथ दिलाई की प्लास्टिक कूड़े व अन्य कुड़े को आप सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ियों में ही डालें अन्यथा सड़क व अन्य जगह उस कूड़े को न डालें जिससे गंदगी उत्पन्न हो धनंजय जायसवाल ने कहा कि गांव से ही विकास की राह निकलती है इसलिए इस अभियान को भी सर्वप्रथम गांव से ही प्रारंभ किया जा रहा है डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने कहा कि गांव में साफ सफाई होगी तभी स्वच्छ भारत का निर्माण होना संभव है इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव रामवीर सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के लिए ग्रामीण लोगों का सहयोग अति आवश्यक है और शासन के निर्देश अनुसार सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों को समय-समय पर कूड़ा एकत्रित करने के लिए गांव में भेजा जाएगा जिससे ग्रामीण लोग जागरुक होकर कूड़े को सफाई वहान में ही डालें प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने के लिए दीनदयाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक दिनेश चंद्र यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा गांव में रैली निकाली गई इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान स्नेह लता रावत, कुंज बिहारी गर्ग, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, ज्योति शर्मा ,आशा संगिनी,आंगनबाड़ी, भारतीय जनता पार्टी के ज्ञानेंद्र सिंह राणा, कपिल सेठ आदि मौजूद रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0