नगर निगम की जमीन को लेकर भिड़े भाजपा नेता...सड़क पर दो घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, गाड़ी में तोड़फोड
मथुरा में भाजपा नेताओं के दो गुटों के बीच सड़क पर जमकर बवाल हुआ। इससे दो घंटे तक सड़क पर अफरातफरी की स्थिति रही। मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मथुरा (आरएनआई) मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी नगर तिराहे पर बुधवार की शाम नगर निगम की जमीन के विवाद को लेकर भाजपा नेताओं के दो गुट आमने सामने आ गए। बीच सड़क पर करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य पियूष धनगर के कार्यालय पर भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष लोकेश निषाद अपने साथियों के साथ पहुंचे। आरोप है कि लोकेश निषाद ने अपने साथियों के साथ यहां नगर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
मारपीट होती देख आसपास के लोग एकत्रित हुए तो हमलावर भागने लगे। भीड़ ने हमलावरों को काफी दूर तक दौड़ाया। किसी तरह हमलावरों ने भीड़ से अपनी रक्षा की। इधर हमलावरों की गाड़ी को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने हमले में घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।
पियूष धनगर ने बताया कि वार्ड 19 के पार्षद उनके मामा प्रदीप धनगर हैं। वार्ड में एक नगर निगम की जमीन पड़ी हुई है। लोगों ने स्थानीय पार्षद से जमीन की सफाई कराने को कहा। बुधवार की सुबह नगर निगम के कर्मचारी सफाई करने को पहुंच गए। तभी मंगल यादव ने लोकेश निषाद को फोन करके बताया कि जमीन पर सफाई कार्य चल रहा है। इस पर लोकेश निषाद ने सफाई करा रहे नगर निगम के सुपरवाईजर बनवारी को फोन करके कार्य बंद करने को कहा।
उसने जब कार्य करने बंद करने से मना किया तो उसके साथ गाली गलौज करने लगा। सुपर वाइजर ने भी मोबाइल पर लोकेश को गाली दे दी। यहां से बनवारी सीधे लक्ष्मी नगर तिराहा स्थित पियूष धनगर के कार्यालय पर पहुंच गया। कुछ देर बाद लोकेश निषाद अपने 8-10 साथियों के साथ कार्यालय में घुसा और बनवारी समेत अन्य सफाई कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। पियूष धनगर ने बचाने का प्रयास किया तो उनकी की भी पिटाई लगा दी।
पियूष धनगर ने कार्यालय से बाहर आकर शोर मचाया तो आसपास के लोग सहायता के लिए दौड़ पड़े। लोगों को आता देख लोकेश और उसके साथी भागने लगे। भीड़ ने पहले तो उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद किसी तरह वह भीड़ से छूटकर भागे और एक मैरिज होम की दीवार फांदकर गायब हो गए। भीड़ ने हमलावरों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी।
करीब दो घंटे तक रोड पर भाजपा नेताओं के बीच हुए झगड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सूचना पर सीओ सदर संदीप कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सीओ ने बताया कि संदीप कुमार ने घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। नगर निगम के कर्मचारी बनवारी ने तहरीर दी है। तहरीर और मेडिकल के आधार पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने बताया कि भाजपा नेताओं के बीच झगड़े की सूचना मिली है। दोनों को शांत कर दिया है। एक कार्यक्रम में आया हुआ हूं, कल दोनों पक्षों को बिठाकर मामले को निपटा दिया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






