प्लास्टिक मुक्त-बृज की रज अभियान के तहत छात्रों ने ली प्लास्टिक मुक्ति की शपथ

मथुरा (आरएनआई) विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में आज प्लास्टिक मुक्त-बृज की रज अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों द्वारा सामूहिक रूप से प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रीकरण अभियान चलाया गया, जिसमें विद्यालय प्रांगण एवं परिवेश के आसपास बिखरे प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रीकरण कर भौतिक परिवेश को प्लास्टिक मुक्त किया गया व ग्राम वासियों को ऐसे कार्य के लिए प्रेरित किया गया। प्लास्टिक मुक्ति अभियान के द्वितीय चरण में छात्रों को प्लास्टिक मुक्त विद्यालय, ग्राम, समाज व राष्ट्र की स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जगदीश पाठक ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त अभियान प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एक सामूहिक प्रयास है। यह अभियान एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, प्लास्टिक के कचरे को पुनर्चक्रण करने और प्लास्टिक के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। उन्होंने ग्राम वासियों को प्लास्टिक के उपयोग के हानिकारक प्रभावों और प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया ताकि लोग प्लास्टिक के उपयोग को कम कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष गुड्डी देवी,प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश पाठक, शिक्षका गीता सक्सेना, अचल कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकत्री पूजा, ग्रामवासी आकाश, गौरव कुमार, पवन कुमार आदि की उपस्थिति मुख्य रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






