माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम जारी  

May 6, 2025 - 18:51
May 6, 2025 - 18:52
 0  243
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम जारी  

गुना (आरएनआई) गुना जिले का हाईस्कूल और हायर सेकण्‍डरी परीक्षा परिणाम 2025 वर्ष 2024 की तुलना में काफी बेहतर रहा। कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी  सीएस सिसौदिया के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय संस्थाओं में बेहतर प्रदर्शन कर संभाग में तृतीय स्थान प्राप्त किया जो कि उल्लेखनीय है। गत वर्ष की तुलना में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 16 प्रतिशत की वृद्धि होकर 72.28 रहा तथा हायर सैकेण्ड्री परीक्षा परिणाम में 6 प्रतिशत की वृद्धि होकर 75.46 प्रतिशत रहा। इस बार हाई स्कूल की राज्य स्तरीय मैरिट सूची में 02 छात्र अपना स्थान बनाने में सफल रहे। जिसमें शासकीय नवीन मॉडल उ.मा.वि. राघौगढ़ के शैलेन्द्र धाकड़ पुत्र श्री मनोज धाकड़ ने 493 अंक प्राप्त कर 8वां स्थान एवं अशासकीय रॉयल पब्लिक हायर सेकण्‍डरी स्कूल बमोरी छात्रा कु. पूर्णिमा अडावकर 491 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया है। इस बार कक्षा 12वीं में किसी छात्र द्वारा राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त नहीं किया।

जिले की हाईस्कूल प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर शिवांगी पब्लिक स्कूल गुना की छात्रा कु. भूमिका पटेरिया ने 490 अंक प्राप्त किये तथा द्वितीय स्थान पर विजय धाकड़ नवीन मॉडल उ. मा. वि. राघौगढ़ के द्वारा 489 अंक प्राप्त किये तथा तृतीय स्थान पर शैजल पटवा राष्ट्रवर्धन हाई स्कूल राघौगढ़ ने 488 अंक, आशुतोष रघुवंशी शा.उटक्ट उ.मा.वि. आरोन ने 488 अंक, अनीता राठौर न्यू सन राईज कॉन्वेंट हायर सैकेण्ड्री स्कूल बीनागज 488 अंक, शिखा लोधा मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल गुना 488 अंक प्राप्त किये।

जिले की हायर सैकेण्ड्री प्रावीण्य सूची में गणित संकाय में कु. राधिका कुशवाह शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. गुना ने 475 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आशुतोष प्रजापति शा. संदीपनी विद्यालय मॉडल विकास गुना ने 472 अक प्राप्त किये तथा तृतीय स्थान पर दीपक केवट शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. गुना के द्वारा 470 अंक प्राप्त किये गये। गणित संकाय में शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. वि. गुना के दो छात्रों ने जिले की सूची में स्थान प्राप्त किया।

जीव विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर कु. मारवी जैन सोनाली पब्लिक हायर सैकेण्ड्री स्कूल गुना ने 470 अंक प्राप्त किये। वाणिज्य संकाय में कार्तिक जैन प्रसीडेन्सी हायर सैकेण्ड्री स्कूल ने 479 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान साक्षी रघुवंशी न्यू लाईफ चिल्ड्रन हायर सैकेण्ड्री स्कूल गुना ने 476 अंक प्राप्त किये। कृषि संकाय में शानू यादव नवीन विद्या मन्दिर गुना ने 476 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में चंदन बंजारा शा.उ.मा.वि. ऊमरी ने 471 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पलक अहिरवार शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. गुना 470 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही।

शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. वि. गुना का परीक्षा परिणाम जिले में सर्वाधिक रहा। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत एवं कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 99.40 प्रतिशत रहा एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुना कक्षा 12वीं में दर्ज परीक्षार्थी 456 में से 437 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिसमें प्रथम श्रेणी में 415 तथा द्वितीय श्रेणी में 22 छात्रों ने स्थान प्राप्त किये एवं कक्षा 10 में 285 छात्रों में से 283 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिसमें प्रथम श्रेणी में 270 तथा द्वितीय श्रेणी में 12 छात्र-छात्रों ने स्थान प्राप्त किया।

जिले के समस्त छात्र-छात्राओं को उक्त उत्कृष्ट उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसौदिया एवं प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुना श्री एचएन जाटव एवं विद्यालय परिवार की ओर से और से सभी का हार्दिक बधाईयां प्रदान की गई। तथा सभी के लिये उज्जवल भविष्य की कामनायें की गई।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0