गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के द्वारा आवेदक के लगातार जनसुनवाई में आवेदन देने के कारण आवेदन पत्र को मोबाइल कोर्ट के माध्यम से निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार गुना नगर को दिए गए। आज मोबाईल कोर्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर रसीद कालोनी, रेलवे लाईन के पास अनाधिकृत रूप से कब्जे को हटाया गया। आवेदक अब्दुल सत्तार निवासी कैन्ट गुना के द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर गुना को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि, उसके भूमि पर मो. शानू नाम के व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाकर निर्माण कर लिया है। विधिवत सुनवाई कर मो. शानू को कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया एवं कब्जा हटाने हेतु समय दिया गया।
नियत समय उपरांत आज मो. शानू द्वारा कब्जा न हटाया जाने पर राजस्व, पुलिस, नगरपालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर कर अवैध अतिक्रमण हटाकर आवेदक अब्दुल सत्तार को कब्जा दिलाया गया। अब्दुल सत्तार लंबे समय से परेशान था। उसकी परेशानी का निराकरण मोबाईल कोर्ट के द्वारा किया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X