एंबुलेंस से शराब तस्करी के खेल का खुलासा, उत्पाद विभाग की करवाई
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन आए दिन शराब तस्करों के द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी का मामला सामने आते रहता है, वही मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की करवाई में शराब तस्करी के नए खेल का खुलासा हुआ है. जहा शराब कारोबारियों ने एंबुलेंस के अंदर तहखाना बनाकर शराब की तस्करी का खेल कर रहा था जिसकी भनक लगते ही उत्पाद विभाग ने करवाई की और भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा.
जिस एंबुलेंस में मरीज को अस्पताल ले जाने और लाने के लिए उपयोग में होना चाहिए उस एंबुलेंस में शराब बंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी का खेल शुरू था, तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने को लेकर एंबुलेंस में तहखाना बना रखा था, जिसका की मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने खुलासा किया.
दरअसल मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र में एक एंबुलेंस की छत पर बने गुप्त तहखाना से लाखों रुपए के विदेशी शराब को बरामद किया गया है वही उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान एंबुलेंस के चालक को भी गिरफ्तार किया है.
बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदादतपुर की बताई गई है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक एंबुलेंस से तकरीबन 40कार्टून विदेशी शराब की खेप को जप्त किया है साथ ही एम्बुलेंस के चालक को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
वही मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर से छापेमारी कर एक एंबुलेंस के छत में बने तहखाना से विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया है वही मौके से एम्बुलेंस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह पहले भी सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को ला चुका है वहीं पकड़े गए एंबुलेंस चालक ने दो बड़े शराब कारोबारी के भी नाम उत्पाद विभाग को बताया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.
What's Your Reaction?






