आगामी शिक्षा सत्र में बच्चों के प्रवेश को लेकर सीडीओ ने किया मंथन, बैठक में बेसिक शि मेंक्षा अधिकारी सुनील दत्त सहित जिले के सभी शिक्षा अधिकारी ने लिया भाग

May 2, 2025 - 18:04
May 2, 2025 - 18:12
 0  189
आगामी शिक्षा सत्र में बच्चों के प्रवेश को लेकर सीडीओ ने किया मंथन, बैठक में बेसिक शि मेंक्षा अधिकारी सुनील दत्त सहित जिले के सभी शिक्षा अधिकारी ने लिया भाग

मथुरा (आरएनआई) मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा -12(1)ग के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 में चयनित 1278 बच्चों के प्रवेश के सम्बन्ध में Google Meet के माध्यम से बैठक आहूत की गई जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुनील दत्त एवं जनपद के समस्त ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्रभारी जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता द्वारा प्रतिभाग किया गया l 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की जो अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश कराने हेतु इच्छुक नहीं है ऐसे सभी 139 अभिभावकों से संपर्क कर यह सुनिश्चित किया जाए की प्रवेश न लेने का कारण क्या है ? 

जिन अभिभावकों से संपर्क नहीं हो पाया है ऐसे 43 अभिभावकों के निवास स्थान पर जाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि वह अपने बच्चों का प्रवेश आगामी 03 कर दिवस के अंदर आवंटित विद्यालय में करा लें l

 जिन बच्चों के अभिभावक आर०टी०ई० के अंतर्गत आवंटित विद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक हैं लेकिन प्रवेश अद्यतन नहीं हो पाया है ऐसे सभी शेष 121 बच्चों का आवंटित विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से प्रवेश कराने हेतु सम्बन्धित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए l 

जिन विद्यालयों को आवंटित बच्चों का प्रवेश लेने में समस्या हो रही है अथवा ऐसे विद्यालय जो चयनित बच्चों का प्रवेश लेने में आना-कानी कर रहे हैं जनपद के चिन्हित ऐसे 04 विद्यालयों ( ज्ञानदीप शिक्षा भारती सी० सै० स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल अकबरपुर एवं सेंट तेरेसा स्कूल, कोसीकला) के प्रधानाचार्य/प्रबंधक के साथ दिनांक 05.05.2025 को अपराह्न 01:00 बजे राजीव भवन सभागार में बैठक आहूत कराने के निर्देश प्रदान किए गए l

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0