वाह रे पलटूराम - अब कहाँ गया डीएनए टेस्ट - प्रीतम लोधी ने ओबीसी महासभा की जमघट की और अब बीजेपी में आते ही ओबीसी महासभा को दिखा दिया ठेंगा,, यही है चरित्र का डीएनए 

बागेश्वर बाबा के खिलाफ लोगो को भड़काने बाले प्रीतम लोधी का हृदय परिवर्तन? पहले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को कहते थे 'पापी', अब हुए फैन, बाबा के धाम पर पंहुचे BJP के प्रीतम, धाम पर पहुँच कर प्रीतम लोधी ने बाबा के चरणों का आशीर्वाद लेकर गिले शिकवे किये दूर

May 11, 2023 - 21:00
 0  2.8k
वाह रे पलटूराम - अब कहाँ गया डीएनए टेस्ट - प्रीतम लोधी ने ओबीसी महासभा की जमघट की और अब बीजेपी में आते ही ओबीसी महासभा को दिखा दिया ठेंगा,, यही है चरित्र का डीएनए 

छतरपुर: ये वही प्रीतम लोधी है जो OBC /SCST समाज के लोगो को कुछ दिनों पहले बागेश्वर बाबा के खिलाफ लोगो को भड़काकर अपना उल्लू सीधा करने का काम करते थे आज उनका उल्लू सीधा हो गया तो बाबा के चरणों मे पहुच गए,दरसल बीजेपी में वापसी के बाद  प्रीतम लोधी अचानक से बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के फैन हो गए हैं. उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रामकथा करते हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. हालांकि, पिछले साल नवम्बर माह में प्रीतम लोधी और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक-दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे थे.बीजेपी से निष्कासन के बाद प्रीतम लोधी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री पापी हैं. वहीं,धीरेंद्र शास्त्री ने गुस्सा होते हुए कहा था कि "वह (प्रीतम लोधी) मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा."

यहां बता दें कि ओबीसी का बड़ा चेहरा बनने की फिराक में विधायक प्रीतम लोधी ने पिछले साल बीजेपी से बगावत कर दी थी. उन्होंने बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी ब्राम्हण और सनातन की अस्मिता को लेकर उनके खिलाफ जवाबी हमला किया था. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बीजेपी को प्रीतम लोधी को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा था. फिलहाल प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के बाबा से धाम पर मुलाकात कर सारे गिले शिकबे दूर कर उनके चरणों का आशिर्बाद ले लिया...जिसकी तस्वीरे बागेश्वर धाम के ऑफिसियल पेज से वायरल हो रही है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0