समस्याओं को लेकर महापौर ने की मुख्यमंत्री योगी से भेंट

मथुरा (आरएनआई) मथुरा वृंदावन महानगर की ज्वलंत जन समस्याओं के निदान को लेकर नगर निगम के महापौर विनोद कुमार अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर बुधवार सांय भेंट की।
मुख्यमंत्री को महापौर श्री अग्रवाल ने अवगत कराया कि नगर निगम मथुरा-वृंदावन मथुरा क्षेत्र में ज्यादातर क्षेत्र में भूजल अत्यधिक खारा (TDS 3000 से अधिक) है एवं पीने योग्य नहीं है जिसके कारण यहाँ के निवासी पेट संबंधी समस्याओं से ग्रस्त रहते हैं। मथुरा के ग्रामीण क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति के लिए गंगाजल परियोजना प्रारंभ हो चुकी है। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम क्षेत्र के लिए भी इसकी अत्यधिक आवश्यकता है।
शासन द्वारा 225 MLD गंगाजल का आवंटन जनपद मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों हेतु किया गया है। जनपद मथुरा के ग्रामीण क्षेत्र की वर्तमान पेयजल मांग लगभग 150 MLD है। नगर निगम मथुरा-वृंदावन क्षेत्र की पेयजल समस्या अत्यंत गंभीर है। वर्तमान समय में मथुरा की प्रक्षेपित जनसंख्या लगभग 9 लाख है एवं श्री बांके बिहारी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान और श्री द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन हेतु बाहर से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहाँ की वर्तमान पेयजल मांग लगभग 125 MLD है जिसके सापेक्ष मात्र 25 MLD गंगाजल की आपूर्ति आगरा जल सम्पूर्ति (गंगाजल) परियोजना के अंतर्गत मथुरा नगर को प्राप्त हो रही है, जो कि अपर्याप्त है। आवंटित गंगाजल में से वर्तमान पेयजल मांग के उपरान्त लगभग 75 MLD गंगाजल अवशेष रहेगा।
महापौर ने गंगाजल की सप्लाई के अलावा मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र में BSA रोड, नया बस स्टैंड अंडरपास, भूतेश्वर अंडरपास एवं क्षेत्र की लो-लैंड एरिया में स्थित अनेक कॉलोनियों में जलभराव की गंभीर समस्या रहती है। शहर 2 हिस्सों में बंट जाता है और शहर में आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। क्षेत्र की इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा लगभग 90 करोड़ की कार्ययोजना शासन को मंजूरी के लिए प्रेषित की जा चुकी है। इस कार्ययोजना को जल्द से जल्द स्वीकृति मिल जाए तो महानगर की बहुत बड़ी समस्या का निदान हो जायेगा । मुलाकात के दौरान महपौर प्रतिनधि अंकुर अग्रवाल मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






