सिम्स हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग स्वास्थ्य शिविर

मथुरा (आरएनआई) सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल में हड्डी की समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए एक नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैम्प में गठिया, घुटने, कमर, कंधे का दर्द, घुटनों का घिस जाना, पुराने खराब ऑपरेशन के मरीज एवं जोड़ों की समस्या के मरीज देखे गये। वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. (लेफ्टिनेंट कर्नल) मनोज कुमार और वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ए.के. पाठक ने 70 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया, बी.एम.डी. हड्डी की जाँच नि:शुल्क की गई, इसके साथ रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जाँचों पर 25% की छूट दी गई ।
सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. (लेफ्टिनेंट कर्नल) मनोज कुमार ने कहा कि आज मैंने और मेरे साथी डॉ. ए.के. पाठक ने मिलकर लगभग 70 से अधिक हड्डीरोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया और बी.एम.डी. जाँच (हड्डी की जाँच) नि:शुल्क की गई। ज्यादातर जोड़ों के दर्द, घुटने, कमर, पीठ, गर्दन में दर्द, जन्मजात पैरों का टेड़ा, गठिया रोग, चलने में लचक, घुटने में सूजन, कंधों का जाम होना, कंधों में दर्द या सूजन, हाथ-पैर में झनझनाहट या सुन्नपन से पीड़ित मरीज देखे गये। डॉ. (ले.क.) मनोज कुमार ने कहा कि हड्डी एवं जोड़ों की समस्या को ज्यादा ना बढ़ायें, शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत हड्डी रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि समाज में हड्डी एवं जोड़ों के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, इसलिए सिम्स हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑर्थोपेडिक्स हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में बृजवासियों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया और नि:शुल्क परामर्श के साथ हड्डी की जाँच भी नि:शुल्क की गई । हमारे सिम्स हॉस्पिटल में सभी प्रकार के हड्डी एवं जोड़ों की सभी समस्याओं का 24 घण्टे आपातकालीन सेवाओं के साथ विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध है। आपका स्वास्थ्य ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






