लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार
डीसी ने तैयारियों की समीक्षा की, सभी नोडल अधिकारियों को उपचुनाव के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए। (सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

लुधियाना (आरएनआई) आगामी लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने नोडल अधिकारियों/सहायक नोडल अधिकारियों को उपचुनाव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं, तैयारियां और प्रक्रियाएं समय पर लागू करने का निर्देश दिया।
जिला प्रशासकीय परिसर में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले भर में विभिन्न गतिविधियां चलाई जानी हैं, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी टीमें तैयार रहें, ताकि सभी प्रक्रियाओं की सख्ती से निगरानी की जा सके तथा उनका क्रियान्वयन किया जा सके। उन्होंने विभिन्न समितियों की संरचना और कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा चुनाव के सुचारू एवं प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
हिमांशु जैन ने यह भी बताया कि जनशक्ति प्रबंधन समिति ने चुनाव संचालन के लिए जिले में जनशक्ति की सम्पूर्ण आवश्यकता का आकलन किया। ईवीएम प्रबंधन समिति समग्र निगरानी सहित ईवीएम का उचित भंडारण, सुरक्षा, उपलब्धता और सत्यापन सुनिश्चित करेगी। इसी प्रकार, आदर्श आचार संहिता के कार्यान्वयन के लिए नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इसके लागू होने के बाद चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पालन किया जाए। इसी प्रकार, कानून एवं व्यवस्था, भेद्यता मानचित्रण और सुरक्षा विकास योजना के लिए नोडल अधिकारी दैनिक कानून एवं व्यवस्था रिपोर्ट सुनिश्चित करेंगे तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला पुलिस के साथ समन्वय करेंगे। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति आम जनता की जानकारी के लिए समय-समय पर जारी निर्देशों का सारांश देते हुए प्रेस नोट आदि प्रसारित करेगी।
अन्य तैयारियों की समीक्षा के अलावा उपायुक्त ने परिवहन प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, व्यय निगरानी, स्वीप गतिविधियों, मतपत्रों, दिव्यांगजनों के लिए सुनिश्चित की जा रही सुविधाओं, हेल्पलाइन और शिकायत निवारण की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) अमरजीत बैंस, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जी) रोहित गुप्ता, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) आर.पी. सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जगराओं कुलप्रीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर खन्ना शिखा भगत व अन्य उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






