हरदोई जिला पंचायत की बैठक में एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित

हरदोई (आरएनआई) आज प्रेमावती पी०के०वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। जनपद हरदोई के विकास खण्ड भरावन की ग्राम पंचायत हाजीपुर का नाम बदल कर सियारामपुर किये जाने के सम्बन्ध में सर्व सम्मति से बैठक में अनुमोदन किया गया। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित अशोक अग्रवाल, सदस्य, विधान परिषद ने कहा कि इस ग्राम की कुल जनसंख्या 1118 है तथा 209 परिवार ग्राम में निवास करते हैं। इस ग्राम में कोई मुस्लिम परिवार नही रहता है। अतः हाजीपुर ग्राम का नाम बदलकर सियारामपुर किये जाने पर ग्रामीणों में काफी हर्ष होगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा क्षेत्र पंचायत शाहाबाद के 15 प्रस्तावों पर निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत द्वारा अपने सदस्यों के प्रस्ताव पर निर्माण कार्य कराये जाते हैं, धनराशि की उपलब्धतता को देखते हुये अन्य कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त नही की गयी तथा प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया गया। बैठक में निर्माण समिति की बैठक 11 अप्रैल, 2025 की कार्यवाही का अनुमोदन भी किया गया। इसके अतिरिक्त पंचायती राज समिति (2024-25) की बैठक में लिये गये निर्णय के आदेश के क्रम में विकास खण्ड मल्लावां के ग्राम गोसवा में शारदा के मकान से मल्लावां सम्पर्क मार्ग तक जर्जर सड़क का पुर्ननिर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में सर्व सम्मति से निर्णय लिये गया। अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया गया। उन्होने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोक सभा और सभी राज्य विधान सभाओं के चुनावों को एक साथ कराना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके एवं देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जा सके। संसद में इस विधेयक को पारित कर कानूनी रूप दिये जाने हेतु जिला पंचायत में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा एकमत से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक का समापन करते हुये अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि जिला पंचायत हरदोई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन व प्रेरणा से सकारात्मक ऊर्जा के साथ जनपद हरदोई का ग्रामीण क्षेत्र निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मैंने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुये जनकल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया है। बैठक में अशोक अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद, अनोखेलाल, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, हरपालपुर, संजीव गुप्ता, रवि वर्मा, सर्वेन्द्र कुमार गुप्ता, दीन दयाल वर्मा, नीलकमल, पूजा देवी, पुष्पा आदि सदस्यगण तथा मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, प्रदीप कुमार गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी, अर्चना रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी, के०के०राठौर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत विभाग, राज कुमार मौर्या, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि० एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक का संचालन प्रदीप कुमार गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पचायत द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






