‘’अतंर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’’ के अवसर पर श्रमिकों के अधिकारों के संबंध में कार्यशाला संपन्न

गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना अमिताभ मिश्र की अध्यक्षता आज ‘’अतंर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’’ के अवसर पर श्रमिकों के अधिकारों के संबंध मे इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के समन्वय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के सभाकक्ष में अर्द्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ अमिताभ मिश्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संदीप कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि हमारे समाज में श्रमिक वर्ग को भी समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए। ऐसे श्रमिक चाहे वे किसी औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत हैं अथवा कृषि मजदूरी करते हैं वे कठिन परिश्रम कर हमे सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। अतः हमें श्रमिकों को उनके होने वाले शोषण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर उनके विधिक अधिकारों को दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
श्रीमती वंदना त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा उक्त कार्यशाला में उपस्थित पैनल अधिवक्ता एवं पीएलव्ही को नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु विधिक सेवा योजना 2015 के प्रावधानों एवं अन्य महत्वपूर्ण श्रम कानूनों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही श्रमिकों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, शासन की कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभांवित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यशाला मे इंटरनेशनल जस्टिस मिशन की ओर से रिर्सास पर्सन के रूप में उपस्थित महानतेश मदाले एवं अधिवक्ता जोशुआ मोसेस द्वारा पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स को श्रमिकों के विधिक अधिकारों, बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम एवं उनकी समाजिक संस्था के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर रामकुमार चौदहा श्रम निरीक्षक श्रम विभाग गुना द्वारा बाल श्रम, श्रमिकों के हित, उनके अधिकार एवं शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री सर्वेश चतुर्वेदी जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया एवं अंत में श्री रामधारी सिंह दिनकर की रचना- मैं मजदूर हूं, मुझे देवों की बस्ती से क्या, अगणित बार धरा पर मैनें स्वर्ग बनाये, अंबर में जितने तारे उनते वर्षों से मेरे पुरखों ने धरती के रूप संवारे, धरती को सुंदरतम करने की ममता मे, बिता चुका है कई पीढियां, वंश हमारा। मैं मजदूर हूं मुझे देवों की बस्ती से क्या........... सुनाकर श्रमिकों के समाज में योगदान के बारे में बताया गया। उक्त कार्यशाला के उपरांत कार्याशाला में सहभागिता करने वाले समस्त सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
उक्त कार्यक्रम में सुश्री शैलजा गुप्ता प्रथम जिला न्यायाधीश,राधाकिशन मालवीय द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्रीमती सोनाली शर्मा तृतीय जिला न्यायाधीश,राघवेन्द्र भारद्वाज चतुर्थ जिला न्यायाधीश,ओमप्रकाश रघुवंशी पंचम जिला न्यायाधीश, सुरेश कुमार सूर्यवंशी षष्टम जिला न्यायाधीश, सुश्री मधुलिका मुले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य न्यायाधीशगण, भूपनारायण सिंह सोलंकी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, डीपीआ, एडीपीओ, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलेंटियर्स जिला न्यायालय के अन्य अधिवक्तागण सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






