कोलकाता के होटल में आग के बाद हरकत में ममता सरकार; कहा- छापेमारी करेंगे, दोषियों को बख्शेंगे नहीं
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक होटल में आग लग गई थी। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। दीघा से लौटते समय सीएम ममता बनर्जी बड़ा बाजार के मेचुआपट्टी पहुंचीं। उन्होंने आग से तबाह हुए होटल को देखा और जांच के आदेश दिए।

कोलकाता (आरएनआई) पश्चिम बंगाल में कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में होटल में आग लगने के बाद ममता सरकार हरकत में आ गई है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आग से तबाह हुए होटल का दौरा किया। सीएम ने कहा कि 14 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार छापेमारी की जाएगी।
दीघा से लौटते समय सीएम ममता बनर्जी बड़ा बाजार के मेचुआपट्टी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों की पहचान करने और निगरानी के लिए पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की विशेष समितियां गठित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि टीमें शहर के साथ-साथ जिला और कस्बों में भी औचक निरीक्षण करेंगी। प्रशासन में जो लोग निरीक्षण में दोषी पाए जाएंगे तथा अपर्याप्त अग्नि सुरक्षा वाले भवनों को परिचालन एनओसी सौंपेंगे, वे भी दंड के दायरे में आएंगे। पैनल रिपोर्ट तैयार कर अगले 15 दिनों में मेरे कार्यालय को सौंप देंगे।
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक होटल में आग लग गई। आग लगने के कारण भीड़भाड़ वाले इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, इमारत की खिड़कियों और संकरी दीवारों से भागने की कोशिश करते समय कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने होटल के मालिक आकाश चावला और मैनेजर गौरव कपूर को गिरफ्तार कर लिया।
कोलकाता के जिस होटल में मंगलवार शाम को आग लगी, उसमें आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। होटल ऋतुराज की जांच करने के बाद अग्निशमन सेवा के महानिदेशक रणवीर कुमार ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इस होटल ने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया। होटल में बुनियादी अग्निशमन तक की व्यवस्था नहीं थी। होटल की फायर सेफ्टी मंजूरी 2022 में ही समाप्त हो गई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






