खाद्य सुरक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
डेयरी से घरेलू सिलेण्डर जब्त एवं दूध, दही, घी की जांच क लिये सैंपल

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन एवं डॉ०आर.आर माथुर अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला गुना के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जाँच एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने स्टेशन रोड़ स्थित मुस्कान डेयरी पर छापामार कार्यवाही की। आपूर्ति अधिकारी ने डेयरी से घरेलू सिलेण्डर जब्त किया एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल ने उक्त डेयरी से दूध, दही एवं घी के सैम्पल जाँच हेतु संग्रहित किये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल ने अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण करते हुए ओमकार ट्रेडर्स एबी रोड़ गुना से मिर्ची, धनिया, हल्दी पाउडर, नमक, राजीव मार्ट सदर बाजार गुना से धनिया पाउडर, तुअर दाल, चाय, नमक, बादशाह प्रोव्हीजन बोहरा मस्जिद गुना से चावल, शक्कर एवं सिंघानिया मार्ट केन्ट गुना से शक्कर, बेसन एवं गुलाब जामुन मिक्स के सैम्पल जांच हेतु लिये गये। सभी सैंपल जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।
कलेक्टर श्री कन्याल के निर्देशानुसार मिलावट के विरूद्ध अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच एवं सैम्पलिंग कार्यवाही निरंतर जारी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






