10 मिनट में चार मिसाइल, ताबड़तोड़ हमले की सेटेलाइट तस्वीरें; देखें आतंक के गढ़ की तबाही
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान में हुई तबाही साफ देखी जा सकती है। कई इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई हैं। वहीं भारत के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर भारी गोलीबारी की है।

नई दिल्ली (आरएनआई) ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। अब सैटेलाइट तस्वीरों से भारत के हमले से पाकिस्तान में हुई तबाही का मंजर दिखाई दिया है। सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि हमले में कई इमारतें तबाह हुई हैं और तस्वीरों से साफ पता लगता है कि हमले में बड़ी संख्या में आतंकी ढेर हुए हैं।
मैक्सर टेक्नोलॉजी की सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के बहावलपुर में भारी तबाही मचाई। तस्वीरों में दिख रहा है कि भारत के हमले से पहले जो इमारतें दिखाईं दे रहीं थी, हमले के बाद वहां सिर्फ मलबे का ढेर दिखाई दे रहा है। एक अन्य तस्वीर में भी ऐसे ही इमारतों का मलबा दिखाई दे रहा है।
पाकिस्तान के शेखुपुरा जिले के एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर उस्मान जलीस ने बताया कि 'मध्य रात्रि को भारत ने मुरीदके में दो मिसाइलें दागीं। इसके कुछ देर बाद फिर से दो मिसाइलें दागीं गईं। यह पूरा हमला 10 मिनट से भी कम समय में हुआ। इस हमले में चार इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, जिनमें एक प्रशासनिक भवन, एक मस्जिद और दो रिहायशी इमारतें थीं।'
भारत द्वारा सबसे बड़ा हमला बहावलपुर में किया गया। बहावलपुर में ही जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का ठिकाना है। दावा किया जा रहा है कि भारत के हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं। निर्दोष लोगों की हत्या का जिम्मेदार मसूद अजहर कथित तौर पर अपने परिजनों की मौत पर फूट-फूटकर रोया। मसूद अजहर इस हमले में बाल-बाल बच गया क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने उसे एबटाबाद में आईएसआई के सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है।
भारत ने बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सियालकोट में सरजाल कैंप, सियालकोट में ही महमूना कैंप, बरनाला भिंबर में अहले हदीथ, कोटली में मरकज अब्बास, कोटली में ही मस्कर राहिल शहीद और मुजफ्फराबाद में सवाई नाला इलाके में हमला कर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






