एनसीसी गर्ल्स वटालिएन ने हवाई हमलों से बचाव के लिए कराया मॉकड्रिल, बताए सुरक्षा के अन्य तरीके

कायमगंज (आरएनआई) कायमगंज नगर के शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में आज यूनिट 4 यू पी गर्ल्स बटालिएन एन• सी• सी • फतेहगढ के कमान अधिकारी कर्नल विजेन्द्र शारदा के दिशा निर्देशन में माक ड्रिल का आयोजनात्मक अभ्यास कराया गया । जिसमें मुख्य रूप से हवाई हमलों से बचने के लिए मॉक ड्रिल आयोजन अभ्यास द्वारा जानकारी कराई गई । इस मौके पर ब्लैकआउट, सायरन आदि के बारे में सभी को बताया गया । उसका सफल प्रदर्शन करके सभी को जागरूक किया गया - ,4 यू पी गर्ल्स बटालियन NCC से आए नायाब सूबेदार सतपाल और VHM जयचंद के साथ एनसीसी सह अधिकारी लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा ने एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से इसके बचाव का प्रदर्शन करके दिखाया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने इसमें क्या - क्या सावधानी बरतनी चाहिए जानकारी दी । वहीं सीएचसी कायमगंज से आए डॉ० जितेंद्र ने बताया कि यदि कोई घायल हो जाए तो क्या और किस तरह त्वरित उपचार दिया जाए प्रदर्शन कर जानकारी कराई । इस मॉक ड्रिल आयोजन अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल , ममता सिंह, संतोष शर्मा, लक्ष्मी गंगवार , मनीषा गौर. विकास श्रीवास्तव, सायना ,अक्षिता यादव आदि शिक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






