एमसीडी चुनाव: दिल्ली में रैलियां ही रैलियां
सुलतान एस. कुरैशी
नयी दिल्ली, 1 दिसंबर 2022, (आरएनआई)। दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में आज महानगर में जगह जगह रैलियों के कारण जाम लगा रहा।गली मोहल्लों की स्थितियां भी सामान्य नहीं रही।नारों से आसमान गूंजता रहा।कल शाम पांच बजे शोर थम जायेगा।मतदान 4 दिसंबर को होगा।
रैलियों में भाजपा,आप, कांग्रेस,बसपा एवं अन्य छोटे दलों के शीर्ष नेताओं ने भी हिस्सा लिया।बागी एवं आजाद प्रत्याशियों ने तो पूरा दमखम दिखाया।प्रत्याशियों ने इससे पहले नुकड़ सभाएं एवं डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाया।
राजधानी की सर्वाधिक चर्चित सीट सीलमपुर वार्ड संख्या 225 में विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी हाजी अफजाल ने अपनी पत्नी के समर्थन में वेलकम इलाके में बड़ी सभाएं की। कल प्रत्याशी को मंदिर में सिक्कों एवं लड्डुओं से तौला गया था। लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत भी किया।
हाजी अफजाल की पत्नी हज्जन शकीला अफजाल यहाँ से 10 वर्षो से बसपा की निगम पार्षद रही हैं और इस बार स्वतंत्र प्रत्याशी हैं।इनका चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा है।
हाजी अफजाल ने कहा कि उनकी पत्नी 10 वर्षो तक पार्षद रहकर क्षेत्र में कई काम किये।भाईचारे का संदेश दिया।सभी के सुख दुख में साथ रहे हैं।इसलिए जनता सेवा करने का मौका दें,ताकि वे अधूरे काम को पूरा कर सकें।
What's Your Reaction?