टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में गुना के राजकुमार अहिरवार को किया सम्‍मानित 

Apr 27, 2023 - 17:35
Apr 27, 2023 - 17:35
 0  1.1k
टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में गुना के राजकुमार अहिरवार को किया सम्‍मानित 

गुना। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ० राजकुमार ऋषिश्‍वर ने बताया कि टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजभवन भोपाल में निक्षय मित्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश की प्रत्येक पंचायत को टीवी मुक्त करने का आव्हान किया गया। जिसका शुभारंभ महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ० प्रभुराम चौधरी द्वारा की गई। मंत्री जी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग को साथ मिलकर मध्यप्रदेश को टीवी मुक्त पंचायत घोषित करने का आश्वासन दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भारत को कोविड की तरह टीवी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया।

कार्यक्रम में निक्षय मित्र सम्मान समारोह रखा गया, मध्यप्रदेश में जो टीवी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य कर रहें हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया। जिसमें गुना जिले से राजकुमार अहिरवार को मध्यप्रदेश में टीवीएएचब्ही के पद पर उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

गुना जिले के जिला क्षय केन्द्र में टीवी हेल्थ विजिटर के पद पर पदस्थ राजकुमार अहिरवार ने टीवी की रोकथाम, जागरूकता एवं लक्ष्य प्राप्ति को लेकर बेहतर कार्य किया है,  उनके इस कार्य की सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211