नवादा पुलिस की तत्परता ने गुमशुदा किशोर को उसके परिजनों से मिलाया, परिजन हुए भावुक

सन्नी भगत

Jan 6, 2023 - 04:57
Jan 6, 2023 - 04:57
 0  4.7k
नवादा पुलिस की तत्परता ने गुमशुदा किशोर को उसके परिजनों से मिलाया, परिजन हुए भावुक

नवादा जिले के अकबरपुर थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने एक गुमशुदा बच्ची को उनके परिजनों से मिलवाया, गश्त के क्रम में बच्ची को भटकता देख थानाध्यक्ष ने बच्ची को पहचान के लिए थाना लाया गया उसके परिजनों को ढूंढना शुरू कर दिया. चार दिन बाद बच्ची के परिजन की पहचान हुई. गुमशुदा बच्ची  हिसुआ थाना क्षेत्र के पचराहा गांव के निवासी भोला चौहान की पुत्री बताई जाती है. थानाध्यक्ष के तत्परता के चलते गुमशुदा किशोर को पाकर उसके परिजन पुलिस की प्रशंसा करते दिखाई दिए. थानाध्यक्ष ने गुमशुदा किशोर को अंगवस्त्र, स्वेटर, टोपी देकर सकुशल उनके परिजन को सौंप दिया. परिजनों ने पुलिस के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए थानाध्यक्ष का धन्यवाद किया.

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2