नवादा में अपने ही दोस्त के साथ पत्नी को झूले पर देख कर भड़क गया पति, विरोध पर पत्नी ने की पति की जमकर धुनाई, अस्पताल में भर्ती

Jan 15, 2023 - 18:25
Jan 15, 2023 - 20:21
 0  13.2k
नवादा में अपने ही दोस्त के साथ पत्नी को झूले पर देख कर भड़क गया पति, विरोध पर पत्नी ने की पति की जमकर धुनाई, अस्पताल में भर्ती
नवादा में अपने ही दोस्त के साथ पत्नी को झूले पर देख कर भड़क गया पति, विरोध पर पत्नी ने की पति की जमकर धुनाई, अस्पताल में भर्ती

नवादा नगर थाना क्षेत्र भदौनी में पत्नी ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी .इस दौरान पति टिंकू कुमार बुरी तरह से घायल हो गया.पीड़ित पति टिंकू कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी का मेरे एक दोस्त से अवैध संबंध चल रहा था इसकी जानकारी होने पर दिल्ली से जब घर लौटा तब इसका विरोध किया तो पत्नी नीतू देवी ने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया,इस दौरान सर फट गया. इस घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजन ने घायल अवस्था में आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहा अस्पताल में तैनात चिकित्सक हक अंसारी के द्वारा उचित उपचार जारी है.पीड़ित युवक टिंकू कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत नगर थाना की पुलिस से की और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मोहल्ले का निवासी टिंकू कुमार बताया जाता.पीड़ित युवक दिल्ली में कारपेंटर का काम किया करता है.इसकी शादी वर्ष 2014 में कौआकोल निवासी नीतू कुमारी से हुई थी. आरोपी दोस्त करण मिस्त्री भदौनी का निवासी बताया जाता है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0