नेशनल हाईवे 46 पर बड़ा हादसा टला: प्रोपेन गैस से भरा टैंकर पलटा, तीन घंटे की मशक्कत के बाद टला खतरा

May 7, 2025 - 22:35
May 7, 2025 - 22:38
 0  594
नेशनल हाईवे 46 पर बड़ा हादसा टला: प्रोपेन गैस से भरा टैंकर पलटा, तीन घंटे की मशक्कत के बाद टला खतरा

गुना  (आरएनआई) जिले में नेशनल हाईवे 46 पर बुधवार सुबह उस समय हडक़ंप मच गया, जब प्रोपेन गैस से भरा एक भारी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा राघौगढ़ थाना क्षेत्र के गादेर इलाके में हुआ, जहां टैंकर बीच हाईवे की खाली पट्टी पर जाकर पलटा। गनीमत रही कि टैंकर से गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ, वरना बड़ा विस्फोट या अग्निकांड हो सकता था। टैंकर क्रमांक केए 01 एएम 2364 गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड विजयपुर से वाराणसी के लिए रवाना हुआ था। सुबह करीब 11 बजे, जब यह गादेर क्षेत्र के अतिथि ढाबा के पास पहुंचा, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि इसमें अत्यंत ज्वलनशील प्रोपेन गैस भरी हुई थी।


घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया। एसडीओपी दीपा डुडवे, तहसीलदार और ट्रैफिक टीआई अजय प्रताप सिंह तुरंत पुलिस बल और राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन भारी क्रेन बुलवाई गईं, वहीं एनएफएल से दो दमकल वाहन भी भेजे गए, ताकि किसी संभावित आगजनी या रिसाव की स्थिति से निपटा जा सके। करीब तीन घंटे तक चले राहत अभियान में तीनों क्रेनों की मदद से टैंकर को सीधा किया गया और सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजऱ हाइवे के उस हिस्से पर ट्रैफिक रोक दिया था। दमकल वाहन मौके पर तैनात रहे और पूरे ऑपरेशन के दौरान सावधानीपूर्वक गैस रिसाव की निगरानी की गई। एसडीओपी दीपा डुडवे ने बताया कि यदि टैंकर से गैस का रिसाव होता, तो यह एक बड़ी आपदा में तब्दील हो सकता था। लेकिन प्रशासन की तत्परता और तकनीकी टीम की सूझबूझ से हालात नियंत्रण में रहे। फिलहाल टैंकर को सुरक्षित ढंग से हटाकर हाईवे को पुन: सामान्य यातायात के लिए खोल दिया गया है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0