निजी विद्यालयों में शैक्षणिक सामग्री क्रय करने के लिए पालकों पर अनुचित दवाब की निगरानी एवं छापामार कार्यवाही हेतु जिला स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय दल का किया गया गठन

Apr 8, 2024 - 22:59
Apr 8, 2024 - 22:59
 0  756
निजी विद्यालयों में शैक्षणिक सामग्री क्रय करने के लिए पालकों पर अनुचित दवाब की निगरानी एवं छापामार कार्यवाही हेतु जिला स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय दल का किया गया गठन

गुना (आरएनआई) जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग निर्देशानुसार निजी विद्यालयों में पाठ्यपुस्तकों, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री क्रय हेतु पालकों पर अनुचित दवाब की निगरानी एवं छापामार कार्यवाही हेतु जिला स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय दल का गठन किया गया है।

जारी आदेशनुसार जिला स्तरीय दल में राजेश गोयल सहायक संचालक को दल प्रमुख 8770415094, योगेश तिवारी जिला व्यावसायिक समन्वयक 9425701185 एवं गोपाल कृष्ण शर्मा जिला सह-समन्वयक आईटी सेल 9425877111 को सदस्‍य बनाया गया हैं।

विकास खंड स्तरीय दल आरोन के लिये विनोद रघुवंशी विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी आरोन 9893917801 को दल प्रमुख, अरविन्द सिंह रघुवंशी विकास खंड स्‍त्रोत समन्वयक आरोन 9755831616 एवं विश्ववीर सिंह रघुवंशी प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि आरोन 9893917801 को सदस्‍य बनाया गया हैं।

विकास खंड स्तरीय दल बमोरी के लिये आशुतोष श्रीवास्तव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बमोरी 9827616336 दल प्रमुख, कोक सिंह पोरसिया विकास खंड स्‍त्रोत समन्वयक बमोरी 9617591741 एवं  विजय श्रीवास्तव प्राचार्य उमावि परवाह 8435436196 को सदस्‍य बनाय गया हैं। 

विकासखण्‍ड स्‍तरीय दल चांचौडा़ के लिये सतीश चन्द्र गुप्ता विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चांचौडा़ 9893214329 को दल प्रमुख, दामोदर प्रसाद सेन विकासखंड स्‍त्रोत समन्वयक चांचौडा़ 8878888176 एवं सजन सिंह राजपूत प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि बीनागंज 9893675383 को सदस्‍य बनाया गया हैं।

विकास खंड स्तरीय दल गुना के लिये आसिफ खान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुना 9977801178 को दल प्रमुख, अशोक जोशी विकास खंड स्‍त्रोत समन्वयक गुना 9893385881 एवं एच.एन. जाटव प्राचार्य उत्कृष्ट उमाबि गुना 9993530021 को सदस्‍य बनाया गया हैं।

विकास खंड स्तरीय दल राघौगढ़ के लिये अरविन्द तिवारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राघौगढ़ को दल प्रमुख 9399606556, राजेन्द्र सिंह चौहान विकास खंड स्‍त्रोत समन्वयक राघौगढ़ 9407200626 एवं सुरेश चन्द्र आर्य प्राचार्य उत्कुष्ट उमावि राघौगढ़ 9993594852 को सदस्‍य बनाया गया है।

कण्ट्रोल रूम प्रभारी प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों को जिला स्तरीय दल को सौपेंगे, जिला स्तरीय दल शिकायत पत्रों का परीक्षण कर सम्बंधित विकासखण्ड स्तरीय दल को कार्यवाही के लिए भेजेंगे, जिन पर विकासखण्ड स्तरीय दल नियमानुसार उचित कार्यवाही करेंगे। सभी विकास खंड के दल कार्यवाही प्रतिवेदन प्रति दिवस सायं 5 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय दल को भेजेंगे, जिला स्तरीय दल कृत कार्यवाही कर प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किये गये हैं।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow