पड़ोसी ने पीड़ित को किया लहूलुहान पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई चिकित्सा इलाज के लिए न्याय की गुहार
फर्रुखाबाद (आरएनआई) कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ बुधवार को पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर एक प्रार्थना पत्र मे बताया कि पीड़ित थाना नवाबगंज निवासी ग्राम ममरेजपुर का निवासी है पीड़ित गार्ड की नौकरी जयपुर में करता है और परिवार घर ममरेजपुर में रहता है पीड़ित का अपने ही भाई से जमीनी का मुकदमा चल रहा है विवादित जमीन के चलते दिनांक 04/05/2025 शाम को परिवार के ही भाई मिट्टी डाल रहे थे तो पीड़ित के लड़के ने कहा कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता तब तक कोई इस्तेमाल नहीं करेगा तो इतनी बात पर परिवार के ही भाई ने पीड़ित के लड़के के साथ मारपीट कर दी और पीड़ित कहा पुत्र बलराम बचाने आए तो उसे भी मारा पीटा जिससे पीड़ित के पुत्र सुग्रीव, बलराम के काफी गंभीर चोटें आई व गंदी-गंदी गालियां भी दी थी यह भी बताया दबंग लोगों ने पीड़ित के बेटे सुग्रीव के सिर में ईट मारी जिससे सिर फट गया सभी दबंग एक राय होकर बहुत बुरी तरह लाठी डंडों व पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया जिसे पीड़ित ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पीड़ित के पुत्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज ले गए वहां पर डॉक्टर साहब ने सदा पट्टी बांधकर कमरे में बैठाये रखा जब पीड़ित के लड़की दामाद गए व हालत गंभीर देखकर दूसरी गाड़ी से लोहिया अस्पताल ले गए वहां पर पीड़ित के लड़कों को रात 9:00 बजे भर्ती कराया लोहिया अस्पताल में डॉक्टर कह रहे हैं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज से या पुलिस अधीक्षक के आदेश करा कर ले आओ तभी इलाज करूंगा तभी एक्सरा किया जाएगा और सीटी स्कैन भी साथ-साथ होगा पीड़ित के पुत्रों को चिकित्सा ईलाज की आवश्यक है यह सारी घटना पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में लिखकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






