पी.बी.आर.विज्ञान क्लब द्वारा गणित प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
हरदोई (आरएनआई) आज पी.बी.आर. इण्टर कालेज तेरवा गौसगंज हरदोई में पी.बी.आर.विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री प्रदीप नारायण मिश्र, गणित शिक्षक श्री आकाश कुमार व सत्यनिष्ठ के मार्गदर्शन में अपनी गणितीय दक्षता का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में गणित के विभिन्न क्षेत्रों में प्रोजेक्ट्स, मॉडल्स, और नवाचारी गणितीय समाधानों को प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने अपनी विचारशीलता को गणितीय कला के माध्यम से दिखाया कि वे गणित के क्षेत्र में कौशल और उत्कृष्टता में माहिर हैं। प्रदीप मिश्र ने बताया, गणित प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों की गणित में रूचि बढ़ाने और उनकी गणितीय दक्षता को प्रोत्साहित करने का एक अद्वितीय मौका है। गणित शिक्षक आकाश कुमार व सत्यनिष्ठ ने बताया कि हम यहां गणित के महत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ, छात्रों को इस विषय में अध्ययन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रधानाचार्य डा० राम नरेश ने बच्चों द्वारा बनाए गए माडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सकारात्मक और शिक्षात्मक आयोजन से बच्चों में गणितीय दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर सुशील कनौजिया, अजय प्रताप, राकेश राजवंशी, शम्भूनाथ, आलोक कुमार, डा० मृदुल वर्मा, मनीष कुमार पाठक, लक्ष्मी शंकर द्विवेदी, डा० विवेक वर्मा, कु० अंकिता, कु० गरिमा सिंह, श्रीमती ऊषा, साधना पाल के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?