पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर गुना पुलिस द्वारा निरंतर की जा रहीं वाहन चैकिंग, यातायात प्रभारी द्वारा यात्री बसों की चेकिंग कर वाहन परमिट, फिटनेस, लायसेंस व अन्य दस्तावेज जांचे

गुना (आरएनआई) पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा जिले में सरल व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाये रखना, अपनी प्रमुख प्राथमिकता में रखकर जिले में सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराये जाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है । निर्देशानुसार यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा अपने यातायात बल के साथ आज दिनांक 13 मई 2025 को शहर के जज्जी बस स्टैण्ड पर यात्री बसों की फिटनेस एवं परमिट इत्यादि की जांच की गई ।
चैकिंग के दौरान फतेहगढ रोड से गुना और गुना _शिवपुरी-अशोकनगर के लिए चलने वाली बसों के दस्ताबेज चेक किए गए, बस चालकों के लाइसेंस सहित बस के फिटनेस, परमिट आदि प्रमाण पत्र बारीकी से जाँचे गए । सभी बस संचालकों को हिदायत दी गई कि जरा सी लापरवाही आपके लिए और दूसरों के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है । बस हादसे बहुत ज़्यादा भयावह होते हैं निर्दोष लोगों की असमय जान चली जाती है । ट्रैफिक प्रभारी द्वारा बस चालकों को निम्नानुसार नियमों का हमेशा पालन करने की समझाइश दी गई-
1. बस के दस्तावेज एवं ड्रायविंग लायसेंस हमेशा अप टू डेट रखें ।
2. शराब या नशे की हालत में ड्राइविंग न करें ।
3. बस को निर्धारित गति में ही चलाएं या जिसकी स्पीड 80 से ज़्यादा कभी नहीं होनी चाहिये ।
4. अन्य वाहन को ओव्हरटेक करते समय सावधानी बरतें, सामने से गाड़ी आ सकती है । मोड़ पर ओवरटेक कभी न करें ।
5. गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग बिलकुल नहीं करें जिससे हमारा ध्यान भटक जाता है और दुर्घटना हो जाती है ।
6. बसों को बस स्टैंड पर ही खड़ा करना चाहिए वाहन को किसी भी जगह नहीं रोकें ।
7. बसों में जितनी सीटें हैं उतने ही यात्री बैठाएं थोड़े से पैसों के लालच में ज़्यादा लोग बस में न भरें ।
8. बस के ऊपर अत्याधिक माल लोड किया जाता है ऐसा बिलकुल ना करें ।
9. अगर ड्राइवर को नींद आ रही हो तो गाड़ी न चलाएँ किसी दूसरे ड्राइवर को गाड़ी चलाने के लिये बोलें ।
10. यातायात नियमों का सदैव पालन करें ये नियम देखने में छोटे लगते हैं लेकिन कठिन समय आने पर ये जीवन के बचाने में सहयोगी होते हैं ।
विदित है कि पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के जिला गुना में आगमन के बाद से ही सड़क सुरक्षा के लिहाज़ से संपूर्ण जिले में निरंतर प्रभावी वाहन चेकिंग कराई जा रही है, विशेष रूप से यात्री वाहनों और बसों की फिजिकली जांच तथा दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं । आम जनता की सुरक्षार्थ गुना पुलिस की ओर से बसों सहित अन्य सभी प्रकार के वाहनों की आगे भी इसी प्रकार चेकिंग जारी रहेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






