पुलिस प्रशासन की मदद से एक नंदी महाराज का उपचार किया
मथुरा (आरएनआई) आपकों बता दें कि नौझील क्षेत्र के गांव विजयघड़ी से करीब 9 बजे सूचना मिली एक नंदी महाराज की हालत बहुत ही खराब है , सूचना मिलते ही ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के अंकित चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष, उदय डॉक्टर साहब नगरीय , प्रिंस , आकाश अक्षय गांव घसीयाघड़ी से, योगेश, अर्जुन, मोनू चौधरी विजयगढी , मनीष जरेलिया सिद्धार्थ ,अजय नौहझील मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचकर SDM महोदय ओर संगठन की अनुमति से 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की,सूचना मिलते ही 112 पर अनूप कुमार जी, सुनील जी मौके पर पहुंचे ओर उनके सामने उदय डॉक्टर ने नंदी महाराज को उपचार दिया ओर नंदी महाराज के लिए एम्बुलेंस मैं गौशाला मैं भेज कर उसे उपचार मिले सूचना दी ,, आए दिन नौहझील ब्लॉक से नंदी महाराज, गौ माता के घायल होने की सूचना मिल रही है ,, वृंदावन गोवर्धन से एम्बुलेस आने से मना कर देती है कि बहुत दूर है ये क्षेत्र सभी गौ सेवकों की मांग है कि अपने नौहझील ब्लॉक पर एक एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए ताकि हर घायल गौ माता को साथ ही साथ उचित उपचार मिल सके SDM साहब और DM साहब , नगर निगम वालो से हाथ जोड़कर अपील है एक एम्बुलेंस अपने नौहझील ब्लॉक पर हो ,, आपकी अति कृपा होगी।
निवेदन करता अंकित चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजवासी गौ सेना भारत संगठन ओर समस्त गौ सेवक नौहझील क्षेत्र।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






