बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर जानलेवा हमला, जेई समेत तीन घायल

आरोप- महिलाओं से कर रहे थे अभद्रता, इससे हुआ लोगो मे आक्रोश

Mar 18, 2023 - 17:00
Mar 18, 2023 - 17:59
 0  1.8k

गुना। शहरी क्षेत्र में बिजली कंपनी की एक टीम पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। विद्युत कनेक्शन काटने से खफा लोगों के समूह ने एकजुट होकर पथराव कर दिया, जिसमें तीन-चार वाहन  क्षतिग्रस्त हो गए वही जेई समेत तीन-चार लोगों को चोटें आईं हैं।

इस घटना के वाद बिजली कंपनी के अधिकारियों की एक टीम सिटी कोतवाली पहुंची और देर रात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

वित्तीय वर्ष मार्च समाप्ति की ओर है,जसमे बकाया राशि को लेकर बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने राजस्व वसूली के सख्त निर्देश जारी हैं। राजस्व वसूली में रुचि न लेने वाले अफसर पर विभागीय कार्यवाही करने को भी कहा है। कार्रवाई न हो जाए और राजस्व वसूली टारगेट समय पर हो जाए, इस उद्देश्य से बिजली कंपनी राजस्व वसूली के लिए कनेक्शन काटने वालों की टीम के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में निकल रही है।

गुरुवार को देर शाम बिजली कंपनी के जेई वेदप्रकाश सलामे के नेतृत्व में चार-पांच वाहनों का काफिला जिसमें लाइनमेन और ठेकेदार के कारिंदे आदि मौजूद थे, जो बूढ़े बाला जी इलाके में पहुंचे।

बकाया राशि न देने वालों के कनेक्शन काटने और अवैध कनेक्शन वालों पर कार्रवाई करने के लिए यह लोग सिटी कोतवाली अंतर्गत बूढ़े बालाजी क्षेत्र में हुसैन की टेकरी के पास के क्षेत्र में वहां विद्युत कनेक्शन काटने की तैयारी कर ही रहे थे।इसी बीच इस क्षेत्र में खबर फैल गई कि बिजली कंपनी की टीम कनेक्शन काटने और छापा मार कार्रवाई करने आ गई है। इस खबर के फैलते ही वहां रहने वाले लोग काफी संख्या में लोग लाठी-डंडे एवं घातक हथियार लेकर घर से बाहर आ गए।इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। 

पथराव में बिजली कंपनी की टीम भागी जिसपर भाग रहे अधिकारियों व लाइनमैनों को लाठी-डंडे से लैस लोगों ने घेर लिया। लाठियों से जेई ओर एक लाइनमैन पर जमकर हमला बोला।

इस बीच वहां रहने वालेे लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी की टीम ने हमसे और हमारी महिलाओं से अभद्रता की है। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली से पुलिस का एक दल हुसैन टेकरी पर पहुंचा और मामला जानने के बाद बिजली कंपनी की टीम को वहां से निकलवाया।

बताया गया कि हुसैन टेकरी के पास हुए हमले के बाद बिजली कंपनी के पिटे हुए अधिकारी और कर्मी एकत्रित होकर सिटी कोतवाली पहुंचे और अपनी पीड़ा सिटी कोतवाली के प्रभारी एमएम मालवीय को सुनाई। इसके बाद देर रात उनकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211