भाजपा प्रत्यासी महेंद्र सिंह सिसोदिया के समर्थन में मारकी महू में विशाल आमसभा को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित कर भाजपा प्रत्यासी को इतिहासिक मतों से जिताने का आग्रह

Nov 3, 2023 - 21:01
Nov 3, 2023 - 21:01
 0  1.8k

गुना, (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बमोरी विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी महेंद्र सिंह सिसोदिया के समर्थन में मारकी महू में विशाल आमसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्यासी को इतिहासिक मतों से जिताने का आग्रह किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार के 15 महीनों को याद दिलाते हुए कांग्रेस द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को गिनाया। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए पूछा की सरकार बदल कर हमने ठीक किया की नहीं। क्योंकि कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्जा माफ करने का जो झांसा देकर इस प्रदेश की जनता को ठगा। छोटे भाई और बड़े भाई की सरकार को हमने गिराकर ठीक किया की नहीं। उनके सवाल पर जनता ने एक सुर में कहा कि महाराज आपने कांग्रेस सरकार गिराकर ठीक किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तूफ़ानी दौरे करते हुए बमोरी विधानसभा के मारकी महू विशाल जन सभा को संबोधित किया। इससे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने स्वागत भाषण देते हुए भाजपा प्रत्यासी को जिताने का आग्रह किया। श्री सिकरवार ने कहा कि सनातन का अपमान करने बालों से बदला जरूर ले। आप आने बाली 17 तारीख को कमल का बटन दबाकर कमल खिला दे। इस दौरान जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय, गजेंद्र सिंह सिकरवार, महेंद्र किरार  सहित स्थानीय नेताओं ने जन सभा को संबोधित कर केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष बमोरी से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुरारी लाल धाकड़ एवं संतोष बैरागी ने अपने सैकड़ों लोगों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिनको जिला अध्यक्ष ने भाजपा का गमछा पहनाया। बमोरी से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया के लिए जनता का समर्थन प्राप्त हो उसके लिए भोपाल से हेलिकॉप्टर से उड़ कर सांय 4 बजे पहुँचे। उन्होंने सर्वप्रथम जनता का धन्यवाद किया जिस बीज को आपने पानी दी , जिस बीज को आपने खाद दिया , खड़े होकर इस बीज को छाया दिया ।इसके लिए मैं आख़िरी साँस तक आप लोगन का ऋणी रहूँगा। आपके संकट में आपकी तलवार डाल बनकर आपके साथ खड़ा रहूंगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा में कहा की 2003 का समय मुझे याद है जब मैं इस क्षेत्र में आया था ना सड़क नाम की कोई चीज़ थी । एक गांव दूसरे गांव से कटा हुआ रहता था वर्षा ऋतु में जैसे समुद्री के दो टापू रखे हो । गड्ढे होते थे सड़क नहीं होते थे रेल की सुविधा भी नहीं। गुना में रेलवे स्टेशन था लेकिन एक गाड़ी नहीं आती थी ।

सत्रह साल की मेहनत एक एक कार्यकर्ता की मेहनत , और मेरी जनता की भी मेहनत आपका काम था पाँच साल में एक बार आशीर्वाद देना । और हमारा काम था पूरे पाँच साल महंत और मशक़्क़त करके क्षेत्र का विकास करना । पूरे गुना में ना बिजली थी ना सड़क , सिंगल लाइन हुआ करती थी।  कोटा बीना में ट्रेने दौड़ती नहीं बस रेंगती थी एड मेरे पूज्य पिताजी ने 2100 करोड़ की सौग़ात देकर डबल लाइन में परिवर्तित कराया। 

2003 का यहाँ मेरे सामने बैठे है ये अधिकतर युवाओं ने नहीं देखा है उस पहली बार वोट करने वाले है इनका क़सूर नहीं है इनलोगों को ने सिंगल लाइन की परेशानी नहीं दिल्ली है । वह भ्रष्टाचार का काल नहीं देखा जब बल्ब में रोशनी नहीं आती थी, गड्ढा कहाँ ख़त्म होता है सड़क कहा शुरू ये फ़र्क़ पता ही नहीं चलता था, वो सड़क का ज़माना नहीं थी सिर्फ़ पगडंडी  थी । अस्पताल होते थे पर डॉक्टर नहीं, स्कूल होते थे पर अध्यापक नहीं - ऐसा बुरा हाल था मध्य प्रदेश का।
 
2003 के बाद जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बानी है तब से मध्य प्रदेश का विकास हुआ है। पिछले 18 साल में मख़मालि सड़के बानी है, 2003 में केवल 44000 किलोमीटर की सड़के थी आज 5 लाख किलोमिटर से अधिक सड़क बन चुकी है ।

कांग्रेस पर  जमकर हमला  किया उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आपका आशीर्वाद आपने इस योद्धा को दिया जिसका धन्यवाद मैं आपको करना चाहता हूँ ।

पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार एवं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार आई तो बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वल्लभ भवन ( मुख्यमंत्री कार्यालय ) को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया । मध्यप्रदेश में उद्योग नहीं लाए और ट्रान्स्फ़र और पोस्टिंग का उद्योग लेकर भ्रष्टाचार का खेल चला।

2018 की बात करते हुए सिंधिया ने कहा की कमलनाथ जी के पास उस समय अपने मंत्रियों से मिलने का समय नहीं था, वह बोलते थे ‘चलो, चलो, समय नहीं है’ तो वह जनता की क्या सोचते। ये झूठ और लूट की पार्टी है, इस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है। योजनाएँ याद दिलाई, बोला कांग्रेस कहती थी ‘बहन तिजोरी खाली है’, भाजपा बोलती है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है।

भाजपा प्रत्यासी महेंद्र सिंह सिसोदिया के समर्थन में मारकी महू में विशाल आमसभा को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित कर भाजपा प्रत्यासी को इतिहासिक मतों से जिताने का आग्रह।

गुना, (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बमोरी विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी महेंद्र सिंह सिसोदिया के समर्थन में मारकी महू में विशाल आमसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्यासी को इतिहासिक मतों से जिताने का आग्रह किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार के 15 महीनों को याद दिलाते हुए कांग्रेस द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को गिनाया। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए पूछा की सरकार बदल कर हमने ठीक किया की नहीं। क्योंकि कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्जा माफ करने का जो झांसा देकर इस प्रदेश की जनता को ठगा। छोटे भाई और बड़े भाई की सरकार को हमने गिराकर ठीक किया की नहीं। उनके सवाल पर जनता ने एक सुर में कहा कि महाराज आपने कांग्रेस सरकार गिराकर ठीक किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तूफ़ानी दौरे करते हुए बमोरी विधानसभा के मारकी महू विशाल जन सभा को संबोधित किया। इससे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने स्वागत भाषण देते हुए भाजपा प्रत्यासी को जिताने का आग्रह किया। श्री सिकरवार ने कहा कि सनातन का अपमान करने बालों से बदला जरूर ले। आप आने बाली 17 तारीख को कमल का बटन दबाकर कमल खिला दे। इस दौरान जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय, गजेंद्र सिंह सिकरवार, महेंद्र किरार  सहित स्थानीय नेताओं ने जन सभा को संबोधित कर केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष बमोरी से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुरारी लाल धाकड़ एवं संतोष बैरागी ने अपने सैकड़ों लोगों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिनको जिला अध्यक्ष ने भाजपा का गमछा पहनाया। बमोरी से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया के लिए जनता का समर्थन प्राप्त हो उसके लिए भोपाल से हेलिकॉप्टर से उड़ कर सांय 4 बजे पहुँचे। उन्होंने सर्वप्रथम जनता का धन्यवाद किया जिस बीज को आपने पानी दी , जिस बीज को आपने खाद दिया , खड़े होकर इस बीज को छाया दिया ।इसके लिए मैं आख़िरी साँस तक आप लोगन का ऋणी रहूँगा। आपके संकट में आपकी तलवार डाल बनकर आपके साथ खड़ा रहूंगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा में कहा की 2003 का समय मुझे याद है जब मैं इस क्षेत्र में आया था ना सड़क नाम की कोई चीज़ थी । एक गांव दूसरे गांव से कटा हुआ रहता था वर्षा ऋतु में जैसे समुद्री के दो टापू रखे हो । गड्ढे होते थे सड़क नहीं होते थे रेल की सुविधा भी नहीं। गुना में रेलवे स्टेशन था लेकिन एक गाड़ी नहीं आती थी ।

सत्रह साल की मेहनत एक एक कार्यकर्ता की मेहनत , और मेरी जनता की भी मेहनत आपका काम था पाँच साल में एक बार आशीर्वाद देना । और हमारा काम था पूरे पाँच साल महंत और मशक़्क़त करके क्षेत्र का विकास करना । पूरे गुना में ना बिजली थी ना सड़क , सिंगल लाइन हुआ करती थी।  कोटा बीना में ट्रेने दौड़ती नहीं बस रेंगती थी एड मेरे पूज्य पिताजी ने 2100 करोड़ की सौग़ात देकर डबल लाइन में परिवर्तित कराया। 

2003 का यहाँ मेरे सामने बैठे है ये अधिकतर युवाओं ने नहीं देखा है उस पहली बार वोट करने वाले है इनका क़सूर नहीं है इनलोगों को ने सिंगल लाइन की परेशानी नहीं दिल्ली है । वह भ्रष्टाचार का काल नहीं देखा जब बल्ब में रोशनी नहीं आती थी, गड्ढा कहाँ ख़त्म होता है सड़क कहा शुरू ये फ़र्क़ पता ही नहीं चलता था, वो सड़क का ज़माना नहीं थी सिर्फ़ पगडंडी  थी । अस्पताल होते थे पर डॉक्टर नहीं, स्कूल होते थे पर अध्यापक नहीं - ऐसा बुरा हाल था मध्य प्रदेश का।
 
2003 के बाद जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बानी है तब से मध्य प्रदेश का विकास हुआ है। पिछले 18 साल में मख़मालि सड़के बानी है, 2003 में केवल 44000 किलोमीटर की सड़के थी आज 5 लाख किलोमिटर से अधिक सड़क बन चुकी है ।

कांग्रेस पर  जमकर हमला  किया उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आपका आशीर्वाद आपने इस योद्धा को दिया जिसका धन्यवाद मैं आपको करना चाहता हूँ ।

पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार एवं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार आई तो बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वल्लभ भवन ( मुख्यमंत्री कार्यालय ) को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया । मध्यप्रदेश में उद्योग नहीं लाए और ट्रान्स्फ़र और पोस्टिंग का उद्योग लेकर भ्रष्टाचार का खेल चला।

2018 की बात करते हुए सिंधिया ने कहा की कमलनाथ जी के पास उस समय अपने मंत्रियों से मिलने का समय नहीं था, वह बोलते थे ‘चलो, चलो, समय नहीं है’ तो वह जनता की क्या सोचते। ये झूठ और लूट की पार्टी है, इस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है। योजनाएँ याद दिलाई, बोला कांग्रेस कहती थी ‘बहन तिजोरी खाली है’, भाजपा बोलती है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211