मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया विकास कार्यो का निरीक्षण

Nov 17, 2022 - 00:12
Nov 17, 2022 - 01:12
 0  2.2k
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया विकास कार्यो का निरीक्षण

हरदोई (RNI) विकास कार्यों में गुणवत्ता एवं समयशीलता सुनिश्चित कराने हेतु आज मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा विकास खण्ड टोडरपुर के अन्तर्गत कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक की गयी। सर्व प्रथम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय परिसर, प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया गया तथा परिसर में बने निष्प्रयोज्य आवासीय भवनों को तत्काल निष्प्रयोज्य घोषित करवाकर, नवीन भवन निर्माण का प्रस्ताव जिला मुख्यालय भिजवाने के निर्देष दिये गये। तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी ब्लाक के स्थापना पटल पर रक्षित विभिन्न पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया तथा सभी पंजिकाएं अद्यावधिक पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। इसके बाद विभिन्न धनराशियों के प्राप्त एवं खर्च करने का विवरण ग्रान्ट रजिस्टर पार्ट-3 में देखा गया तथा मनरेगा, आवास, एन0आर0एल0एम0, आधार प्रमाणीकरण की प्रगति समीक्षा की गयी।विकास खण्ड के निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड सभागार में ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की संयुक्त बैठक की गयी तथा ग्राम प्रधानों से ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में अवस्थित सरकारी भवनों के जीर्णाेद्वार कराये जाने के निर्देष दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में अवस्थित सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प 19 पैरामीटर्स पर तत्काल पूर्ण कराया जाये ताकि ग्रामीण बच्चों को स्थानीय स्तर पर साफ-सुथरा एवं सुन्दर शैक्षिक वातावरण मिल सके। ब्लाक मंे श्यामू त्रिवेदी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, राम प्रताप पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी, विनोद सक्सेना, ए0पी0ओ0 एवं समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। विकास खण्ड के निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय फत्तेपुरगाजी, ग्रामीण स्टेडियम मझिला, अपनी वाटिका मझिला एवं मियाबाकी मझिला का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीण स्टेडियम में शीघ्र ही रनिंग पाथ बनाये जाने तथा बाउन्ड्रीवाल वाल के चारों ओर अषोक के वृक्ष लगाये जाने के निर्देष दिये गये साथ ही मियाबाकी में जो पौधे सूख गये हैं, उनके स्थान पर नये पौधे लगवाये जाने केयर टेकर के माध्यम से देखभाल किए जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगान्तर्गत विकास खण्ड में कराये जा रहे कार्यों में से मुंशी लाल के घर से मुलायम के खेत तक कराये जा रहे मिट्टी कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौक पर 12 लेबर कार्यरत मिले, एम0आर0 से मिलाये जाने पर विवरण सही पाया गया।

निरीक्षण के समय प्रमोद सिंह चन्द्रौल, उपायुक्त, श्रम रोजगार, हरदोई, राम प्रताप पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, टोडरपुर, सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनोद सक्सेना एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)
211
211