मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आये नवदम्पत्तियों को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दिया आशीर्वाद

Mar 24, 2023 - 18:48
Mar 24, 2023 - 19:50
 0  270
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आये नवदम्पत्तियों को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दिया आशीर्वाद

हरदोई (आरएनआई) नगर के आर0आर0 इण्टर कालेज में जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल,  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती तथा  विधायक श्याम प्रकाश ने गणेश पूजन के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न होने के उपरान्त मुख्य अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्ष,  विधायक, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने नव विवाहित जोड़ों पर फूलों की वर्षा कर आर्शीवाद दिया तथा शादी के पंजीयन प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें।
कार्यक्रम में आये नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए  मंत्री ने कहा कि आप सभी का वैवाहिक जीवन खुशहाल एवं मंगलमय हो। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री  की सोच ने गरीबों को बेटियों के विवाह से चिन्ता मुक्त कर दिया है और इसी कड़ी में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत लाखों गरीबों की बेटियों का विवाह कराया जा रहा है।  मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज में सबसे नीचे पायदान पर जीवन यापन करने वाले लोगों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर में सुधार कर आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। इस अवसर पर  अध्यक्ष जिला पंचायत ने नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि अपने जीवन को खुशहाल बनाये रखने के लिए एक दूसरे को समझकर वैवाहिक जीवन की नींव मजबूत करें।
सामूहिक विवाह में आये सभी नव दम्पत्ति को आर्शीवाद देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपका जीवन निरोग, मंगलमय एवं खुशहाल रहे और आपका पारिवारिक जीवन खुशमय हो। उन्होने सभी नव वैवाहिक जोड़ों से कहा कि वैवाहिक जीवन को यादगार बनाने के लिए आज ही एक-एक पेड़ अवश्य लगाये और उसकी देखभाल कर बड़ा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी ब्लाक एवं नगरीय निकायों के 1004 में से 964 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज से गायत्री पीठ के लोगों द्वारा तथा 40 जोड़ों का निकाह के माध्यम से विवाह सम्पन्न कराया गया हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष,  विधायक, जिलाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्यिों एवं पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, विधायक सवायजपुर प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, ब्लाक प्रमुख अहिरोरी धर्मवीर सिंह पन्ने, ब्लाक प्रमुख पिहानी खुशी बाजपेई, ब्लाक प्रमुख बावन धमेन्द्र सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, ईओ नगर पालिका रवि शंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी तथा भारी संख्या में नव विवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)
211
211