युद्ध में हमलों से बचाव के लिए पूरे यूपी में मॉक ड्रिल आज, बुलंदशहर सबसे संवेदनशील
युद्ध के दौरान हमलों से बचने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में आज मॉक ड्रिल होगी, जिसमें सायरन बजने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। बुलंदशहर सबसे संवेदनशील है।

नोएडा (आरएनआई) मॉक ड्रिल की तैयारी के लिए सिविल डिफेंस के 183 वॉलंटियर्स लगाए गए हैं। कर्नलगंज, ट्रांसपोर्ट नगर और पनकी में बड़ी रेस्क्यू मॉकड्रिल की जाएगी। ब्लैकआउट से तीन मिनट पहले हर थाने में सायरन बजाया जाएगा, ताकि लोग सतर्क हो जाएं। इस दौरान लाइट की कटौती नहीं होगी, लोगों को खुद जागरूकता दिखानी होगी।
मॉक ड्रिल के दौरान पूरे शहर में रात 9.30 बजे से 10 बजे तक ब्लैक आउट किया जाएगा। किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना सख्त मना रहेगा। इसमें घरों में लगे इन्वर्टर, मोबाइल की फ्लैश लाइट, वाहन लाइट और मोमबत्ती आदि शामिल हैं। जो भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
युद्ध के दौरान बचाव की मॉक ड्रिल के लिए बुधवार शाम चार बजे से सायरन बजाकर तैयारी शुरू हो जाएगी। शहर के 13 स्थानों पर सायरन बजाए जाएंगे। इसमें 10 स्थानों पर अग्नि सुरक्षा और तीन स्थानों पर रेस्क्यू मॉक ड्रिल होगा। साथ ही नागरिकों को यह बताया जाएगा कि सायरन सुनने के बाद उन्हें क्या करना है और कैसे सुरक्षित रहना है।
बीते दिनों सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त किया गया था, जिसका फायदा मॉक ड्रिल में देखने को मिल सकता है। प्रदेश के सभी चौराहों पर लाउडस्पीकर के जरिए जनता को संभावित हमले के खतरों के बारे में आसानी से आगाह किया जा सकेगा, जिससे लोग तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जा सकेंगे।
इसकी वजह बुलंदशहर के नरौरा का परमाणु विद्युत संयंत्र है। इसके अलावा आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी का तालाब, मुगलसराय, सरसवां, बागपत और मुजफ्फरनगर में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि डीजीपी ने वर्तमान हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी जिलों में इसे आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस बाबत नागरिक सुरक्षा संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान एयर बॉर्न वार्निंग, ब्लैक आउट समेत कई ड्रिल की जाएंगी।
डीजी नागरिक सुरक्षा अभय कुमार प्रसाद ने बताया कि बुधवार को शाम 4 बजे और 7 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन करने की तैयारी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के 19 जिलों में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया है, जिसमें बुलंदशहर सबसे संवेदनशील है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






