रेलवे द्वारा रेल सुविधाओ का प्रचार प्रसार के अभाव के चलते रेल सुविधाओ से वंचित रेल यात्री : सुनील आचार्य 

Jul 12, 2023 - 15:00
 0  756
रेलवे द्वारा रेल सुविधाओ का प्रचार प्रसार के अभाव के चलते रेल सुविधाओ से वंचित रेल यात्री : सुनील आचार्य 

गुना। यात्रा तिथी बदलना है तो टिकिट कैंसिल न कराकर माॅडिफिकेशन करवा कर सैकडा रूपये वचत कर सकते है, सुनील आचार्य ने जानकारी देते हुये कहां कि सरकार और रेल प्रशासन रेल यात्रियो की सुविधाओ में दिनो दिन बढोत्तरी कर रही है परंतु प्रचार प्रसार न होने से यह सुविधाओ की जानकारी रेल यात्रियो तक नही पहुंच पा रही है भले ही रेल प्रशासन लाख दावे करे लेकिन आज भी रेल यात्री को रेल सुविधाओ से वंचित रहना पडता है ,सुनील आचार्य ने बताया सैकडो रेल सुविधाये कागजो में ही दम तोड देती है यात्रियो तक नही पहुंच पाती, सुनील आचार्य ने बताया गुना जंक्शन सहित देश के अन्य स्टेशन पर बने रिजर्वेशन काउंटरो से हर दिन मिनिमम 300से 400 आरक्षण टिकिट  बुक होते होंगे (भोपाल ,कोटा ,जयपुर,जैसे स्टेशनो पर यह संख्या 1500 से 2000 तक या अधिक भी हो सकतीहै ) वही यात्रियो को किसी कारण से यात्रियो को अपने "आरक्षण टिकिट की तिथी भी परिवर्तन करवाना होती है " सुनील आचार्य ने बताया टिकिट कैंसिल करवाने के प्रमुख कारण में से एक है यात्रा तिथी में वदलाव होना रेल यात्रियो को रेल की सुविधाओ के बारे में पूर्ण जानकारी न होने से टिकिट कैंसिल करवाने पर, स्लीपर का 120 रूपये,थर्ड एसी का 190 रूपये,सैकेंड एसी का 210 रूपये,और फर्स्ट एसी का 340 रूपये, अधिकभार देना होती है, सुनील आचार्य ने बताया कि एसी स्तिथि में रेल यात्रियो को रेलवे ने  क ई वर्षो से टिकिट कैंसिल न कराकर माॅडिफिकेशन की सुविधा शुरु कर रखी है इसमे मामूली शुल्क देकर यात्री टिकिट का माॅडिफिकेशन कराकर अपने जाने की तिथी आगे बढवा सकता है (इसमे आपको माॅडिफिकेशन कराने हेतू आरक्षण  अधिकारी के पास आवेदन करना होगा प्रारंभ स्टेशन के चलने से 24 घंटे पहले)सुनील आचार्य ने बताया कि जानकारी के अभाव के चलते कुछेक यात्री ही एसी रेल सुविधाओ का लाभ ले पाते है जिन यात्रियो को इन सुविधाओ की जानकारी नही है उन्हें टिकिट कैंसिल करवाने में 120रूपये से लेकर 340 तक अधिक देना होती है, सुनील आचार्य ने बताया कि इस प्रकार की जानकारी रेल प्रशासन को आरक्षण टिकिट खिडकी के पास सूचीबद्ध तरीके से लिखवाना चाहिए जिससे यात्रियो को जानकारी मिलती रहे और वह रेल सुविधाओ से लाभान्वित होते रहे, सुनील आचार्य ने सभी यात्रियो से अपील की है कि यात्रा तिथी में बदलाव होने पर टिकिट कैंसिल करवाने की वजाय माॅडिफिकेशन करवाना बेहतर विकल्प है इसमे टिकिट कैंसिल करवाने के चार्ज की अपेक्षा कम भुगतान करना होती है, टिकिट कैंसिल और माॅडिफिकेशन करवाने के चार्ज इस प्रकार है, टिकिट कैंसिल चार्ज , स्लीपर  120 रूपये, थर्ड एसी 190 रुपये,सैकेंड एसी 210 रुपये, फर्स्ट एसी 340रुपये का भुगतान करना होती है, माॅडिफिकेशन करवाने का चार्ज स्लीपर 20 रुपये, थर्ड एसी 45 रुपये, सैकेंड एसी 210 रुपये, फर्स्ट एसी 65 रूपये देकर अधिक भार से वच सकते है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0