वर्तमान में कायस्थ समाज की राजनैतिक हत्या की साजिश चल रही हैं-मनोज सक्सेना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
हरदोई (आरएनआई) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सक्सेना ने उक्त बात हरदोई में कायस्थ समाज के एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहाकि राजनैतिक दलों में शामिल बड़े नेताओं की ख़ामोशी से बड़ा नुकसान हो रहा हैं प्रत्येक दल कायस्थ समाज के बजूद को खत्म कर रहा हैं किससे देश में एक बार फिर कायस्थ समाज पूर्व की भांति मजबूत हो कर समाज को नई दिशा दें सकें 2024 लोकसभा के चुनाव में राजनैतिक दलों ने कायस्थ समाज से किनारा कर के उनके बजूद को खतरे में डाल दिया हैं जबकि कई मजबूत दावेदार भाजपा,सपा,कांग्रेस,बसपा से टिकट के प्रबल दावेदार हैं राज्यसभा चुनाव में आलोक रंजन पूर्व मुख्य सचिव को जिस प्रकार गलत रणनीति के चलते मात दी गई समाज भूलेगा नहीं 13 विधान परिषद सीट पर कोई कायस्थ प्रत्याशी नहीं दल दें रहें हमकों सोचना होगा आखिरी हम को राजनैतिक दल सोची समझी चाल से मात दें रहें हैं इसलिए अपने समाज की हम राजनैतिक हत्या होते देखकर चुप रहें ये भगवान श्री चित्रगुप्त जी को भी मंजूर नहीं होगा स्वामी चक्रपाणी महाराज,रितुराज सिन्हा,जैसे मजबूत नेताओं को आगे आना चाहिए और आवाज बुलंद कर समाज को सम्मान दिलाये बिहार में जाति जनगणना में मात्र 7 लाख कायस्थ बताकर लोकसभा चुनाव में समाज को किनारे करने की तैयारी हैं निगम, आयोग,सदस्यों तक कोई दल कायस्थ समाज को पदेन नहीं करना चाह रहे हैं देश में कायस्थ समाज के बहुत मजबूत मजबूत नेता हैं उसके बाद समाज की ये स्थिति सोचने का विषय हैं इसलिए या हम लोग मिलकर आवाज उठाए वरना अपने वजूद को खत्म होता देखे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?