सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का गांवों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें और पात्र लोगों को आवास, पेंशन आदि से लाभान्वित करायें:-जिलाधिकारी

Jun 3, 2023 - 18:09
Jun 3, 2023 - 18:28
 0  1.2k
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का गांवों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें और पात्र लोगों को आवास, पेंशन आदि से लाभान्वित करायें:-जिलाधिकारी

हरदोई (आरएनआई) आज तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में गरीबों की पट्टे की भूमि एवं अन्य भूमि संबंधी प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में सभी नायब तहसीलदार, कानून तथा लेखपालों को निर्देश दिये कि नियमित अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और ग्राम पंचायत की किसी भी तरह की भूमि पर अवैध हो उसे कब्जा मुक्त कराये और कब्जा करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। अन्य भूमि विवादों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कानून व लेखपाल अभियान चलाकर अपने क्षेत्र के गांवों में जाकर आवेदनकर्ता के समक्ष उसकी भूमि की पैमाईस करें और पैमाईस में उसकी जमीन कम मिलती है तो उसको थाकबंदी कराने की सलाह दें तथा पैमाई से संबंधित सभी प्रकरणों का निस्तारण तेजी से करायें।

जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों की स्वयं जांच करें और अगर व्यक्ति पात्र है व उसका नाम सूची में है तो उसे आवास दिलाये और जो अपात्र बार-बार प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन करें उन्हें नोटिस जारी करें और उसके बाद आवेदन करने पर उनके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि जिस गांव में गरीब को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है और आवास बनाने के लिए जमीन नहीं है तो उसे आवास के लिए भूमि का आवंटन करायें। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारी तथा कानूनगो व लेखपालों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण डिफाल्ड होने से पहले प्राथमिकता पर करें और अगर गांव में किसी किसान की दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है तो समस्त कार्यवाही पूर्ण कराते हुए उसके परिवारीजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना का लाभ दिलायें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गांवों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें और पात्र लोगों को आवास, पेंशन आदि से लाभान्वित करायें। समाधान दिवस में सभी विभागों के प्राप्त 132 शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें। अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपराध संबंधी शिकायतों को सुना तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांव के अपराधी, असामाजिक तथा आराजक तत्वों की प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी गांव चौकीदार एवं बीट सिपाहियों से लें और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ायें। समाधान दिवस में डीएफओ शशिकांत अमरेश, उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला, पीडी गजेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 विनीता सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सिओ सिटी विनोद द्विवेदी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)