ईटीओ ने जंडियाला विधानसभा क्षेत्र के तीन स्कूलों में 50 लाख रुपये के कार्यों का उद्घाटन किया
(सुरेश रहेजा,परवीन कुमार,चंद्र मोहन,साहिल रहेजा)

अमृतसर (आरएनआई) कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज 1.50 करोड़ रुपये की लागत से किए गए कार्यों का उद्घाटन किया। जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के तीन स्कूलों में 50 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू किया गया। इन स्कूलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दशमेश नगर, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल जीवन पंधेर और सरकारी एलीमेंट्री स्कूल कुहाला शामिल हैं। आज कैबिनेट मंत्री ने इन स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशालाएं, कक्षा-कक्ष, स्कूल की चार दीवारें तथा पक्के रास्ते बच्चों को समर्पित किए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों और ग्रामीणों को इन कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि आपके द्वारा लिए गए सही निर्णय ने पंजाब की छवि बदल दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों में बनी विभिन्न सरकारों ने स्कूल की दीवारें तक नहीं बनाईं, अक्सर जानवर स्कूलों में घुस जाते थे, लेकिन अब आपके सरकारी स्कूल अधिक फीस लेने वाले निजी स्कूलों को मात दे रहे हैं। यहां बच्चों की हर जरूरत पूरी की गई है और उच्च शिक्षित शिक्षक पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपकी चुनी हुई आम आदमी पार्टी सरकार ने तीन साल में मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई है, उच्च गुणवत्ता वाले स्कूल बनाए हैं जहां मुफ्त शिक्षा उपलब्ध है और आम आदमी क्लीनिक बनाकर मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब के 20 हजार स्कूलों में से एक भी ऐसा स्कूल नहीं बचा है, जिसमें बच्चों की जरूरत के अनुसार सुविधाएं न हों। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई शक्ति और हथियार नहीं है, इसलिए हमारा प्रयास बच्चों को शिक्षित करके उन्हें समय के अनुकूल और मजबूत बनाना है।
इस अवसर पर जुगराज सिंह वड़ैच, चेयरमैन शनाख सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बलराज सिंह तरसिक्का, ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, सरपंच कुलजीत कौर, सरपंच फतेहपाल सिंह, जसकरण सिंह संधू, सतनाम सिंह व अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






