पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस की जुए के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
ग्राम नयापुरा एवं कजलिया के जंगल में चल रही थी टांग (जुआ), पुलिस ने दविश देकर 23 जुआरी धर-दबोचे, मौके से 72,600/-नकदी, 14 मोबाईल, 07 बाईक एवं 01 स्विफ्ट डिजायर कार कुल कीमती करीबन 16,42,000/- का माल मशरूका जप्त

गुना (आरएनआई) नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा जिले में विभिन्न अनैतिक गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निर्देशानुसार जिले के मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में जुए के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम नयापुरा-कजलिया की डांग में बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे 23 जुआरी पकड़कर, जिनसे 76,600/-रूपये नगदी सहित 14 मोबाईल, 07 मोटर सायकिल एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार सहित कुल कीमती करीबन 16.42 लाख का माल मशरूका जप्त करने में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की गई है ।
मधुसूदनगढ थाना क्षेत्र के ग्राम नयापुरा-कजलिया के जंगल में काफी समय से कुछ लोगों के द्वारा संगठित रूप से अगल-अलग स्थानों से व्यक्तियों को बुलाया जाकर पार्वती नदी के पास जंगल में तास के पत्तों से रूपये पैसों से हार जीत का दाव लगाकर टांग (जुआ) चलाए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसका पकडा जाना पुलिस के लिये एक चुनौती का सबक बना हुआ था । इससे पूर्व में भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मधुसूदनगढ थाना पुलिस द्वारा दो-तीन बार दविशें दी गई लेकिन जुआरियों द्वारा पूर्व से गांव के अंदर-बाहर खडे किये गये व्यक्तियों के माध्यम से उन्हें पुलिस के आने का पता चल जाता था, जिस कारण पुलिस के घटना स्थल पर पहुचने से पहले ही वह लोग घटना स्थल से भाग जाते थे । जुआरियों द्वारा फड संचालन के लिये चुनी गई जगह काफी घना जंगल, पार्वती नदी की खाई, उवड-खाबड जगह एवं आसपास खेतों की गीली मिट्टी होने से आरोपीगणों द्वारा इसका भरपूर लाभ उठाया जा रहा था ।
गत दिवस की रात में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कजलिया के जंगल में पार्वती नदी के पास पार की आड में कुछ लोगों के द्वारा संगठित रूप से तास के पत्तों से रूपये पैसों से हार जीत का दाव लगाकर टांग (जुआ) चलवाई जा रही है।
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक व जुआरियों की धरपकड हेतु मधुसूदनगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप यादव एवं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र परिहार द्वारा विधिवत योजना बनाकर खराब मौसम व आंधी वारिश के बाबजूद भी चरवाह के वेश में एक टीम को फड के आसपास निगरानी के लिये रखा गया एवं जिसका इशारा मिलते ही अन्य पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पार्वती नदी के पास चल रहे जुए के फड पर दविश दी गई इस दौरान करीबन 20-25 व्यक्ति मोबाईल टार्च की रोशनी में तास पत्तों से रूपयों पैसों से हार जीत का मांग पत्ती का खेल खेलते हुये दिखे जुआरियों में पुलिस को देखते ही एकदम से भगदड मच गई लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड लिए गए एवं कुछ अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हुये । पकडे गये जुआरियों द्वारा पूछताछ पर अपने अपने नाम मुकेश पुत्र धन्नालाल साहू उम्र 45 साल निवासी कालाबाजार सिरोंज, -राजा ऊर्फ त्रिभुवन सोनी पुत्र रमेश सोनी उम्र 33 साल निवासी कुरवाई जिला विदिशा,-रईश पुत्र रशीद खांन उम्र 44 साल निवासी अयोध्या वस्ती सिरोंज, -गुलाब खांन पुत्र बली खांन उम्र 65 साल निवासी ग्राम भोरांसा, कुरवाई, -पप्पू पुत्र मूलचंद कोरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम वीरपुरा,-राजकुमार पुत्र राधेश्याम शर्मा उम्र 45 साल निवासी डेंगरा हाल हासीपुर सिरोंज,-कदम पुत्र रामवक्श मीना उम्र 35 साल निवासी गोडिया, -कल्याणसिंह पुत्र कुमेरसिंह सौंधिया उम्र 36 साल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना सुठालिया, 9-लखन पुत्र मुंशीलाल शर्मा उम्र 48 साल निवासी ग्राम गरेठा थाना दीपनाखेडा, -रामस्वरूप पुत्र बाबूलाल शर्मा उम्र 62 साल निवासी पठार मोहल्ला गंजबासौदा, -महेन्द्र पुत्र बादलसिंह यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम पलालकपुर थाना नटेरन, विदिशा,- दशरथ सिंह पुत्र भारतसिंह दांगी उम्र 42 साल निवासी ग्राम पीकलोन थाना कुरवाई जिला विदिशा के होना बताए एवं जिन्होंने बताया कि सभी को कदम मीना व उसके अन्य साथियों के द्वारा गांव में जुआ खेलने के लिये बुलाया था । कदम मीना द्वारा बताया कि वह अपने साथी घनश्याम लोधी निवासी सुठालिया, संतोष सोंधिया निवासी नयापुरा, मोहन सोंधिया निवासी नयापुरा, बलवान सोंधिया निवासी लक्ष्मणपुरा, गोविंद राजपूत निवासी बासौदा के साथ मिलकर संगठित रूप से जुआ चलवाते है, जुऐ के फड तक आने जाने वाले रास्तों पर आधा-एक किलोमीटर की दूरी पर हमारे द्वारा प्वाइंटों के रूप में ग्राम नयापुरा के मिथुन सोंधया, विनोद सोंधिया एवं ग्राम लक्ष्मणपुरा के जगदीश सोंधिया, गौतम सोंधिया, विक्रम सोंधिया, रामकुंवर सोंधिया को लगाया जाता है उक्त व्यक्ति हमारे लिये वाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों एवं पुलिस के बारे में सूचना देकर जुआ चलवाने में हमारा सहयोग करते है । पुलिस द्वारा जुआरियों व फड से कुल 72,600 रूपये नगदी, 14 मोबाईल कीमती करीबन 1,88,000 रूपये, 07 मोटर साईकिल व एक स्विफ्ट कार कीमती करीबन 13,80,000 रूपये कुल मशरुका कीमती करीबन 16,42,000 रूपये विधिवत जप्त किया गया । आरोपियों का यह कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम एवं धारा 49, 112 बीएनएस के तहत दंडनीय पाया जाने पर जुआरियों को विधिवत गिरप्तार किया गया एवं जुए में संलिप्त सभी 23 आरोपियों विरूद्ध मधुसूदनगढ थाने में अपराध क्रमांक 70/25 धारा 13 जुआ अधिनियम एवं धारा 49, 112 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
जुए के विरुद्ध उपरोक्त बडी कार्यवाही को अंजाम देने में मधुसूदनगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप यादव, उकावद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह परिहार, उपनिरीक्षक पंजाब सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पाल, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण राणा, प्रधान गिर्राज शर्मा, प्रधान आरक्षक पप्पू चंदेल, आरक्षक शैलेष सिंघल, आरक्षक अंकित चतुर्वेदी, आरक्षक पुष्पेन्द्र जाट, आरक्षक रामनिवास गुर्जर, आरक्षक अजय कंषाना, आरक्षक लोकेन्द्र यादव, आरक्षक रंजीत सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






