'कांग्रेस राज की गलतियों का जिम्मा लेता हूं', राहुल के पुराने वीडियो को भाजपा ने राजनीतिक ढोंग कहा

नई दिल्ली (आरएनआई) पिछले महीने कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था और भारत से जुड़े कई मामलों पर अपनी बात रखी थी। इसी दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सिख व्यक्ति ने इतिहास में समुदाय के प्रति कांग्रेस के बर्ताव पर सवाल उठाए। शख्स ने सज्जन कुमार और उनके जैसे नेताओं का कांग्रेस में होने का जिक्र किया। इस पर राहुल ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उस वक्त मैं नहीं था। हालांकि, कांग्रेस राज में जो कुछ भी गलत हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदारी लेता हूं। इस वीडियो को भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी पोस्ट किया और राहुल के बयान को राजनीतिक ढोंग करार दिया।
भाजपा नेता की ओर से शेयर किए गए वीडियो पर 21 अप्रैल 2025 की तारीख दिखाई दे रही है। कार्यक्रम वॉटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटीनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में आयोजित किया गया था। इस दौरान एक सत्र में राहुल ने हिस्सा लिया था, जब वहां मौजूद लोगों ने उनसे सीधे सवाल किए थे। इस दौरान राहुल से एक सिख शख्स ने राहुल से तीखे सवाल किए थे और कांग्रेस के बीते इतिहास को याद दिलाया था।
सिख व्यक्ति ने राहुल गांधी से पूछा कि आपने अपनी पिछली अमेरिका यात्रा के दौरान ट्वीट किया था, जिसमें आपने भारत और बाहर के सिखों से बात की थी। आपने पूछा था कि क्या भाजपा राज में आपको कड़ा पहनने और पगड़ी बांधने दिया जा रहा है? जबकि कांग्रेस ने खुद भी सिखों को अभिव्यक्ति की आजादी नहीं दी। पार्टी ने सिखो के बीच एक डर तैयार किया, जैसा आप भाजपा को बता रहे हैं। आप निष्पक्ष राजनीति की बात करते हैं, डर के बिना राजनीति की बात करत हैं। हम सिर्फ कड़ा नहीं पहनना चाहते हैं, सिर्फ पगड़ी नहीं बांधना चाहते हैं। हम अभिव्यक्ति की आजादी चाहते हैं, जो कांग्रेस पार्टी ने इतिहास में हमें नहीं दी। आपकी पार्टी ने कभी गलती मानने की परिपक्वता नहीं दिखाई। सज्जन कुमार जैसे नेता इसके उदाहरण हैं। ऐसे कई नेता आज भी पार्टी में हैं। आप सिख समुदाय के साथ इसे कैसे सुधारेंगे?
राहुल गांधी ने जवाब में कहा, 'बहुत कुछ तब हुआ, जब मैं राजनीति में नहीं था। मैं कांग्रेस पार्टी की ओर से की गई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा भी है कि 80 के दशक में जो कुछ भी हुआ, वह गलत था। मैं कई बार स्वर्ण मंदिर जा चुका हूं। सिख समुदाय के साथ मेरे अच्छे रिश्ते रहे हैं। रही बात भाजपा की तो उनके शासनकाल में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर जो डर का माहौल है, वह सच में है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, '1984 का सिख नरसंहार, एक ऐसा काला अध्याय, जिसे कोई सिख कभी भूल नहीं सकता। कांग्रेस और गांधी परिवार की शह पर 8000 से ज्यादा सिखों को दिल्ली की सड़कों पर जिंदा जला दिया गया। गुरु घरों में बेअदबी हुई, माताओं की गोद उजड़ गई और आज राहुल गांधी उस दर्द पर बस ये कहते हैं.. जो हुआ, गलत हुआ।'
उन्होंने कहा कि विदेशों में जाकर भारत और सिखों का अपमान करने वाले राहुल गांधी, जब सच का सामना करने की बारी आई तो दरबार साहिब में सेवा का हवाला देकर पीछे हट गए। सवाल ये है कि क्या सिखों के लहू का प्रायश्चित एक सेवा से हो जाएगा? राहुल गांधी जवाब दें…कमलनाथ, सज्जन कुमार और टाइटलर जैसे सिखों के कातिल आज भी कांग्रेस में क्यों हैं?
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभिव्यक्ति की आजादी की बात तो करती है पर पिछले 15 दिनों से वो वीडियो तक शेयर नहीं किया जिसमें सिख युवाओं ने राहुल गांधी के सामने सच रखा। क्यों? क्योंकि वो जानते हैं कि वो वीडियो उनकी ड्रामा-पॉलिटिक्स और दोहरे चेहरे को बेनकाब कर देगा। ये सिर्फ एक वीडियो नहीं था… ये सिख कौम की पीड़ा, गुस्सा और इंसाफ की पुकार थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






