स्वच्छता अभियान में जनसहभागिता जरूरी - डॉ. संधू, स्वस्थ रहने के लिए अपने आस-पास का वातावरण साफ रखें
(सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

अमृतसर (आरएनआई) पंजाब सरकार ने राज्य के हर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया है, इसी कड़ी को जारी रखते हुए पश्चिमी हलके के विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू ने इंडिया गेट से जरनैल शाम सिंह अटारीवाला स्मारक तक सफाई अभियान की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित निवासियों से कहा कि यदि हमारा आस-पास का वातावरण स्वच्छ व साफ-सुथरा रहेगा, तभी हम स्वस्थ रहेंगे और हमारे बच्चे भी बीमारियों से मुक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने घर का कूड़ा नगर निगम की गाड़ी को ही दें, न कि उसे घर के बाहर सड़क किनारे फेंके। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अवधारणा को अपना ले तो न केवल स्वस्थ समाज का निर्माण होगा, बल्कि शहर की सुंदरता भी बाहर से आने वाले पर्यटकों को प्रभावित करेगी।
डॉ. संधू ने कहा कि मान सरकार का एकमात्र उद्देश्य राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा और स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ हरा-भरा वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास का अंदाजा उसकी सुंदरता से लगाया जा सकता है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी रमा कुमारी, मुख्य सफाई निरीक्षक राकेश मरवाहा, सफाई निरीक्षक अशोक कुमार, रविंदर कुमार, ब्रह्मदास, शाम सिंह, दविंदर कुमार व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






