डग्गेमार ईको सात की जगह चौदह सवारी भरकर चल रही हैं फर्राटे से, गोवर्धन चौराहे से आगरा और कोसी तक चलने वाली अवैध डग्गेमारी ईको किसके संरक्षण में

May 13, 2025 - 18:47
May 13, 2025 - 18:49
 0  81
डग्गेमार ईको सात की जगह चौदह सवारी भरकर चल रही हैं फर्राटे से, गोवर्धन चौराहे से आगरा और कोसी तक चलने वाली अवैध डग्गेमारी ईको किसके संरक्षण में

मथुरा (आरएनआई) डग्गेमार वाहनों के संचालन की समस्या वैसे तो प्रदेश व्यापी है किंतु मथुरा में इसका संचालन कुछ अधिक ही हो रहा है इन अवैध सवारी वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए स्थानीय पुलिस यातायात पुलिस और एआरटीओ के अलावा रोडवेज विभाग भी कार्रवाई करने के लिए अधिकृत है । इन्हीं विभागों के अधिकारियों की उदासीनता अथवा खाओ पियोनीति के तहत कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है जिससे इस अवैध कारोबार में लगे लोगों के हौसले बुलंद हैं। 

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग  19 पर स्थित गोवर्धन चौराहे पर ओवर ब्रिज के दोनों तरफ एक जगह से आगरा के लिए  अवैध और डग्गेमारी कर प्रतिदिन दर्जनों गाड़ियां जो 7 सीटर में स्वीकृत हैं उनमें 13 से 14 सवारी भरकर जिनमें बच्चे अलग होते हैं बिना किसी पुलिस और अन्य विभाग की होने वाली कार्रवाई को ठेन्गा दिखाते हुए फर्राटे भर रही है इसी प्रकार आगरा से मथुरा के लिए गाड़ियां चल रही है। 

गोवर्धन चौराहे से ही कोसी के लिए भी कई दर्जन गाड़ियां दिन रात दौड़ रही है उनमें भी इसी प्रकार सवारी भूसे की तरह भरी जाती हैं सफर के दौरान उसमें यात्रा करने वाले लोगों को इतनी तकलीफ उठानी पड़ती है कि उनके हाथ पैर पूरी तरह सुन्न पड़ जाते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा उनकी यह यात्रा पैसे देकर भी बहुत ही पीड़ादायक रहती है।

समय से वहां की उपलब्धता के कारण मजबूर होकर रोजाना सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरुष और बच्चे अपने गंतव्य को जाते हैं रास्ते में उनका जीवन भगवान भरोसे रहता है कुछ यात्रियों से इस संबंध में पत्र प्रतिनिधि ने पूछा तो उन्होंने बताया समय से घर पहुंचने की वजह से जिंदगी दावपर लगाकर सफर करने को मजबूर है हालांकि दोनों रूटों पर रोडवेज की बस सेवाएं मिलती रहती हैं बताया जाता है रोडवेज बसें बस स्टैंड से ही पूरी तरह भरकर आती हैं और गोवर्धन चौराहे से सावरिया नहीं लेती हैं।

इस तरह के वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए अधिकृत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस स्थानीय पुलिस के अलावा रोडवेज विभाग के अधिकारी समय रहते कार्रवाई नहीं करते हैं तो कोई बड़ी घर दुर्घटना होने की पूरी संभावना है।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0