बंधक बनाए गए मजदूरों को मिली आज़ादी, गुना प्रशासन की सख्त कार्रवाई
‘घर वापसी’ शिविर 05 मई को — प्रशासन ने की जन सहयोग की अपील।

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में चांचौड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें अवैधानिक रूप से रखें या बंधक बनाए गए 16 व्यक्तियों को दबंग लोगों के घर, खेत, ढाबों, ईट-भट्टों एवं दुकानों से मुक्त कराया गया था।
जिसके परिपेक्ष्य में पुलिस प्रशासन के द्वारा 12 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी एवं अन्य कठोर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर की गई, जिसमें 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं उनके शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन गुना के द्वारा इस घर वापसी अभियान के तहत चांचौड़ा के बीनागंज पुलिस चौकी प्रांगण में 05 मई 2025 सोमवार को एक शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय द्वारा सभी लोगों से अपील की गयी है कि वे लोग जो ऐसे कमजोर, असहाय व्यक्तियों को अपने घरों में, खेतों में ढाबों में या अन्य व्यावसायिक स्थलों में बलपूर्वक रखे हुए हैं या बलात श्रम कार्य करवा रहे हैं, उन्हें कल प्रशासन को सुपुर्द करते हुए बीनागंज पुलिस चौकी के शिविर में पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिससे ऐसे असहाय लोगों का इलाज संभव हो और उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके। अन्यथा आगामी दिवसों में ऐसे आपराधिक प्रवृति के लोगों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा मानव तस्करी एवं अन्य सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जावेगी।
सभी जनप्रतिनिधि, समाज सेवकों, जन सामान्य, सभी अधिकारी कर्मचारियों से विशेष आग्रह है कि इस घर वापसी अभियान में आपके क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन्हें शिविर तक पहुंचाने में सहयोग करें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






