बिलग्राम स्थित पौराणिक राजघाट पर बनेगा भव्य भागीरथी द्वार

हरदोई (आरएनआई) जिला गंगा समिति हरदोई की माह फरवरी एवं मार्च 2025 की बैठकों में आमंत्रित सदस्यों द्वारा बिलग्राम के पौराणिक राजघाट पर, जिलाधिकारी से एक भव्य भागीरथी द्वार बनाये जाने की मांग की गयी थी जिसके लिए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता शारदा नाहर, सिचाई विभाग,,अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण खण्ड-2 एवं जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, जिला गंगा समिति को नोडल नामित करते हुए स्थानीय स्तर पर गंगा के कैचमेंट क्षेत्र के बाहर अधिशाषी अभियंता, शारदा नहर, सिचाई विभाग को संयुक्त रूप से सर्वे कर रिपोर्ट अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, खण्ड-2 को प्रेषित करने तथा लोक निर्माण विभाग को डी०पी०आर० तैयार कर 10 दिनों के अन्दर पूर्ण आख्या जिला गंगा समिति, हरदोई को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए थे, अधिशाषी अभियंता, शारदा नहर, सिचाई विभाग के नेतृत्व में राजघाट पर भागीरथी द्वार बनाये जाने हेतु निरीक्षण कार्य आज पूर्ण कर लिया गया। निरीक्षण के लिए मौके पर पहुचे श्री अश्वनी कुमार मिश्र, परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, जिला गंगा समिति, अशोक कुमार देव, अवर अभियंता, ऋषि राज, कनिष्ट अभियंता, शारदा नहर, सिचाई विभाग, आकाश तिवारी, जिला संयोजक, नमामि गंगे भाजपा एवं, सुभाष पाण्डेय सह-संयोजक, नमामि गंगे, भाजपा ने बिलग्राम कन्नौज मुख्य मार्ग से राजघाट की तरफ जाने वाले मार्ग के मुख्य द्वार का स्थान संयुक्चत रूप से चयनित कर, लिया गया साथ ही लोक निर्माण विभाग, को सूचित कर दिया। जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि इस द्वार के बन जाने स पौराणिक राजघाट को एक नई पहचान मिल सकेगी, आने जाने वाले राहगीरों को गंगा स्नान आदि हेतु घाट को पहचानने में सुविधा रहेगी, स्थानीय स्तर पर अर्थ गंगा मॉडल को ध्यान में रखते हुए इससे उम्मीद है कि इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






