गुना (आरएनआई) राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा हर वर्ष शासकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं हेतु कक्षा 02 से 05 स्तर के लिये इग्लिस ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। विगत प्रतियोगिता जनशिक्षा केन्द्र स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक चार चरण में आयोजित की जाती है। सत्र 2024-2025 में गुना जिले ने कक्षा 04 में राष्ट्र स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता (वर्ड पॉवर चैम्पियनशिप) में क्वालिफाईड किया प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन मुम्बई में किया गया। प्रतियोगिता का अंतिम राउण्ड दिनांक 23 अप्रैल 2025 को मुम्बई में सम्पन्न हुआ। जिसमें गुना जिले के बमोरी विकासखण्ड में एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ग्वारखेडा़ का कक्षा 04 के छात्र नमन लोधी ने राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता की लगातार तीन वर्ष से इंग्लिश ओलम्पियाड प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में वर्ष 2025 चौथा स्थान प्राप्त किया है। छात्र नमन लोधी एवं उसके शिक्षक अरूण कोगनूरकर तथा उसके पालकगण प्रतियोगिता स्तर पर सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किये गये। जिला ओलम्पियाड प्रभारी ए.पी.सी. अकादमिक लखन सिंह परिहार जिला शिक्षा केन्द्र गुना ने छात्र नमन लोधी एवं शिक्षक को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी तथा ओलम्पियाड प्रतियोगिता में सहयोगी समस्त अकादमिक सदस्य बी.आर.सी.सी., बी.ए.सी. और जन शिक्षक को उनके सफल प्रयासों के लिये आभार व्यक्त किया। गुना जिला ओलम्पियाड वर्ड पॉवर चैम्पियनशिप में अपना वर्चस्व राष्ट्रीय स्तर पर बनाने में सफल हुआ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X