शिक्षकों के स्कूल न जाने की मिल रही शिकायतों पर बीएसए ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

बीएसए को निरीक्षण में कई स्कूल मिले बंद,वेतन रोकने की हुई कार्यवाही, लगातार हो रहे निरीक्षणों से  परिषदीय स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था में हुआ सुधार।

May 8, 2025 - 16:15
May 8, 2025 - 16:17
 0  135
शिक्षकों के स्कूल न जाने की मिल रही शिकायतों पर बीएसए ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

मथुरा (आरएनआई) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा  परिषदीय स्कूलों में सुधार हेतु  निरंतर औचक निरीक्षण किए जाने का क्रम जारी है। बीएसए सुनील दत्त द्वारा लगातार किए जा रहे निरीक्षण के बाद अधिकांश शिक्षक ,शिक्षिकाएं  समय से स्कूल पहुंचने लगे हैं। स्कूलों में पढ़ाई के स्तर में भी सुधार देखने को मिल जा रहा है।

कुछ शिक्षकों के स्कूल न जाने की विभाग को निरन्तर मिल रहीं शिकायतों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा  उन स्कूलों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा निरीक्षण में बीएसए को कई स्कूल बंद मिले तो कई जगह शिक्षक,शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले।

बीएसए को निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला मेवाती ,प्राथमिक विद्यालय नगला बंजारा,उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरिया,उच्च प्राथमिक विद्यालय धगसीगा

छाता निरीक्षण के समय बंद मिले ।समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्यवाही की गई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकलपुर,मथुरा के निरीक्षण में विद्यालय में नामांकित छात्र संख्या 155 के सापेक्ष 96 छात्र/छात्रा उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा के निरीक्षण में विद्यालय में छात्र नामांकन व उपस्थिति बहुत ही कम पायी गयी। प्राथमिक विद्यालय कोसीखुर्द प्रथम के निरीक्षण में श्रीमती ज्योति शर्मा शिक्षामित्र व श्रीमती सीता देवी शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।साथ ही डी०एल०एड० प्रशिक्षु दीपक वर्मन, विश्वेन्द्र सिंह, दिव्या सिंह व हरकेश देवी लगातार अनुपस्थित पाये गये ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय कोसी खुर्द,गोवर्धन के निरीक्षण में इन्दु रानी स०अ०, ऋषि भारद्वाज स०अ० अनुपस्थित मिले जिनके वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्यवाही की गई है।


 उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊमरी,मथुरा के निरीक्षण में  
प्रीति चाहर स०अ० द्वारा टाइम एण्ड मोशन का अनुपालन न करते हुए पाये जाने पर व  महेश पाल अनुदेशक अनुपस्थित पाये जाने पर इनका वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्यवाही की गई।प्राथमिक विद्यालय ऊमरी,मथुरा के निरीक्षण में  मनोज कुमार रावत, प्र०अ० द्वारा टाइम एण्ड मोशन का अनुपालन न करने के कारण इनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्यवाही की गई है ।


उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरिया,छाता के निरीक्षण में 
दिव्या मेवाती स०अ०, विवेक कुमार वरूण स०अ०, राजेश पाण्डेय शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्यवाही की गई है।

प्राथमिक विद्यालय आदमपुर के निरीक्षण में डी०एल०एड० प्रशिक्षु सन्तोष अनुपस्थित मिले।
उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनी के निरीक्षण में निशा सिंह शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं।उनका मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्यवाही की गई है।उच्च प्राथमिक विद्यालय विशम्भरा के निरीक्षण में 
श्रीमती खुर्शीदा शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं उनका मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्यवाही की गई ।

उच्च प्राथमिक विद्यालय गुहेता के निरीक्षण में श्रीमती प्रेमलता शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्यवाही की गई है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खडवाई ,प्राथमिक विद्यालय महरौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय महरौली,
प्राथमिक विद्यालय भीमागढी,उच्च प्राथमिक विद्यालय राजागढी,
उच्च प्राथमिक विद्यालय फालैन,प्राथमिक विद्यालय बेरूका,उच्च प्राथमिक विद्यालय सौसा,प्राथमिक विद्यालय मगोर्रा द्वितीय,प्राथमिक विद्यालय मगोर्रा प्रथम स्कूल का भी निरीक्षण किया गया।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0