50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने बाबू को पकड़ा

May 16, 2023 - 11:00
 0  1.2k

भोपाल। भोपाल संभाग की लोकायुक्त टीम ने रायसेन के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के बाबू आर एन साहू उर्फ गुड्डा साहू को नामांतरण के एक प्रकरण में 50 हजार रू की रिश्वत आवेदक विवेक मालवीय निवासी मंडीदीप से लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा।आवेदक विवेक मालवीय ने पुलिस अधीक्षक भोपाल को दिनांक 8 मई को शिकायत की थी की वह अपने अधिवक्ता के साथ रायसेन जिले का काम देखता है। उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए तहसीलदार रायसेन के कार्यालय का बाबू एक लाख रू की रिश्वत मांग रहा है।शिकायत के सत्यापन उपरांत पुलिस अधीक्षक भोपाल श्री मनु व्यास के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए आरोपी आर एन साहू को तहसीलदार कक्ष में ही आवेदक से रिश्वत के 50 हजार रू लेते पकड़ा।लोकायुक्त टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी,मनोज पटवा,नीलम पटवा,विकास पटेल,प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन,मुकेश सिंह,मनमोहन साहू,हेमेंद्र ,मनोज मांझी शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0