693 ग्रामीणों ने उठाया हरे कृष्णा मूवमेंट के स्वास्थ्य शिविर का लाभ, रामताल, बाटी, मघेरा, भरतिया और परखम गुर्जर के ग्रामीणों को मिला चिकित्सा सुविधा का लाभ

वृंदावन/मथुरा (आरएनआई) हरे कृष्ण मूवमेंट, जो वर्ष 2008 से ब्रज क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय है, ने ’’स्वस्थ ब्रज’’ अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बुधवार को ग्राम परखम गुर्जर में हरे कृष्ण मूवमेंट, केशव माधव चिकित्सालय और एम्स, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें 167 ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान हेतु चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।
संस्था के मीडिया प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह से लेकर अब तक हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा ब्रज क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों रामताल, बाटी, मघेरा, भरतिया और परखम गुर्जर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों के माध्यम से अब तक कुल 693 ग्रामीणों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श व निःशुल्क दवाइयों की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
केशव माधव चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप ने जानकारी दी कि संस्था का लक्ष्य आगामी तीन महीनों में प्रति सप्ताह नियमित चिकित्सा शिविरों का आयोजन करना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर रोगों की समय पर पहचान और उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
परखम गुर्जर में आयोजित इस शिविर में एम्स, दिल्ली के डाॅ. दीपिका मिश्रा, डॉ. तनुराग और डॉ. भरत, केशव माधव चिकित्सालय के डॉ. सौरभ रॉय, डॉ. सोमेश चैहान, सुनीता जी, केडी मेडिकल एवं केडी डेंटल से डॉ. शशांक, डॉ. देवरा, डॉ. निधि और डॉ. दीक्षा ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






