एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में अलर्ट, इंडिगो और एअर इंडिया ने कैंसिल की कई फ्लाइट
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच इंडियागो और एअर इंडिया ने अपनी कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है और यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एडवाइजरी पढ़ने की सलाह दी है।

नई दिल्ली (आरएनआई) पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एमरस्ट्राइक की। इसके बाद एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही परइंडिया ने दोपहर 12 बजे तक अपनी सभी फ्लाइट रद कर दी है।
पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है।
एअर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एअर इंडिया ने अगले आदेश तक जम्मू, श्रीनगर, लेह जोधपुर, अमृतसर, भुज्ज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें 7 मई को दोपहर 12 बजे तक रह कर दी है। एप्सताइन कंपनी ने बताया कि अमृतसर जाने वाली दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दिल्ली भेजा जा रहा है। इस आध्याति व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।'
इंडिगों ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले फ्लाइट के संबंध में जानकसी जुटाने की अपील की है। इंडिगो ने एडवाइजरी जारी कर एक्स पर लिखा, इलाके में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई है। बीकानेर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित है।
एयरस्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में तनाव का माहीत है। अब जनवरीमा रही है कि इसरामाबाद और लाहौर एयरपोर्ट पर जाने वाली सभी फ्लाइट्स अगले आदेश तक रह कर दी गई है। ये फैसला हरत के सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया है।
दरअसल, दो हप्ते पहले पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कामीर (PoK) में भी आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद कर गढ़ बहावलपुर भी सामिल है।
रक्षा मंत्रालय ने 1।44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई वैकेंद्रित, नपी-तुती और गैर-उकसावा देने वाली थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp।com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






